img-fluid

MP में कोरोना के 7106 नये मामले, 79 लोगों की मौत

May 17, 2021

भोपाल मध्य प्रदेश से कोरोना (Madhya Pradesh to Corona) को लेकर राहत भरी खबर है। यहां कोरोना संक्रमण के नये मामलों में लगातार कमी देखने को मिल रही है। यहां बीते 24 घंटों में कोरोना के 7106 नये मामले सामने आए हैं, जबकि 79 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 07 लाख, 31 हजार, 385 और मृतकों की संख्या 6992 हो गई है। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा रविवार देर शाम जारी कोरोना से संबंधित हेल्थ बुलेटिन में दी गई।

नये मामलों में इंदौर- 1487, भोपाल- 982, ग्वालियर- 387, जबलपुर- 452, उज्जैन- 250, सागर- 220, खरगौन- 102, रतलाम- 244, रीवा- 189, बैतूल- 108, विदिशा- 97, धार- 96, सतना- 106, नरसिंहपुर- 156, होशंगाबाद- 97, बड़वानी- 29, शिवपुरी- 119, कटनी- 74, शहडोल- 96, बालाघाट- 90, झाबुआ- 15, सीहोर- 88, छिंदवाड़ा- 34, राजगढ़- 56, रायसेन- 99, मुरैना- 36, नीमच- 63, मंदसौर- 85, देवास- 61, दमोह- 118, शाजापुर- 59, छतरपुर- 44, अनूपपुर- 127, सिंगरौली- 125, सिवनी- 39, सीधी- 98, टीकमगढ़- 42, दतिया-39, गुना- 24, खंडवा- 12, पन्ना- 73, उमरिया- 81, हरदा- 28, मंडला- 52, अलिराजपुर- 06, डिंडौरी-77, अशोकनगर-19, श्योपुर- 34, भिंड- 28, बुरहानपुर- 08, आगरमालवा- 34, निवाड़ी- 25 मरीज मिले हैं। आज प्रदेश के सभी 52 जिलों में कोरोना के प्रकरण पाये गए।



बुलेटिन के अनुसार, आज प्रदेशभर में 66,517 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें 7106 पॉजिटिव और 59,411 रिपोर्ट निगेटिव आईं, जबकि 169 सेम्पल रिजेक्ट हुए। पाजिटिव प्रकरणों का प्रतिशत 10.6 रहा। इसके बाद राज्य में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या बढक़र 07, 31,385 हो गई है। इनमें सबसे अधिक इंदौर में 137878, भोपाल- 113202, ग्वालियर- 51305, जबलपुर- 46989, उज्जैन- 17358, सागर- 14794, खरगौन- 13044, रतलाम- 16197, रीवा- 14995, बैतूल- 11942, विदिशा- 11291, धार- 11722, सतना- 11332, नरसिंहपुर- 10727, बड़वानी- 8130, होशंगाबाद- 9935, शिवपुरी- 11477, कटनी- 8826, बालाघाट- 8388, शहडोल- 9380, छिंदवाड़ा- 6403, झाबुआ- 7538, सिहोर- 9317, राजगढ़- 7923, रायसेन- 8494, नीमच- 7460, मुरैना- 7733, मंदसौर- 7943, देवास- 7151, शाजापुर- 5909, दमोह- 7235, छतरपुर- 7256, अनूपपुर- 8240, सिवनी- 6295, सिंगरौली- 8208, सीधी- 8449, टीकमगढ़- 6590, दतिया- 6650, खंडवा- 3965, गुना- 4803, पन्ना- 6759, उमरिया- 5707, हरदा- 4822, मंडला- 4953, अलिराजपुर- 3420, डिंडौरी- 4190, अशोकनगर- 3415, श्योपुर- 3694, भिंड- 2842, बुरहानपुर- 2470, आगरमालवा- 3047, निवाड़ी- 3486 मरीज शामिल हैं।

राज्य में आज कोरोना से 79 मरीजों की मौत की पुष्टि हुई है। मृतकों में इंदौर और भोपाल में आठ, ग्वालियर में छह, जबलपुर, सीधी, और रतलाम में चार, खरगौन, शिवपुरी, रायसेन, मुरैना और हरदा में तीन, उज्जैन, शहडोल, बड़वानी, मंदसौर, बालाघाट, छतपरपुर, पन्ना, दमोह और टीकमगढ़ में दो, रीवा, धार, सतना, नरसिंहपुर, अनूपपुर, दतिया, छिंदवाड़ा, उमरिया, मंडला, खंडवा, श्योपुर और अलिराजपुर जिले के एक-एक मरीज शामिल है। इसके बाद राज्य में मृतकों की संख्या बढक़र 6992 हो गई है।

मृतकों में सबसे अधिक इंदौर- 1261, भोपाल- 846, ग्वालियर- 477, जबलपुर- 516, उज्जैन- 161, सागर- 203, खरगौन- 208, रतलाम- 263, रीवा- 72, बैतूल- 156, विदिशा- 151, धार- 121, सतना- 91, नरसिंहपुर- 64, बड़वानी- 72, होशंगाबाद- 97, शिवपुरी- 71, कटनी- 79, बालाघाट- 53, शहडोल- 106, छिंदवाड़ा- 116, झाबुआ- 45, सिहोर- 49, राजगढ़- 110, रायसेन- 147, नीमच- 84, मुरैना- 61, मंदसौर- 71, देवास- 42, शाजापुर- 49, दमोह- 122, छतरपुर- 75, अनूपपुर- 63, सिवनी- 26, सिंगरौली- 63, सीधी- 62, टीकमगढ़- 95, दतिया- 73, खंडवा- 90, गुना- 44, पन्ना- 38, उमरिया- 54, हरदा- 70, मंडला- 17, अलिराजपुर- 45, डिंडौरी- 23, अशोकनगर- 21, श्योपुर- 50, भिंड- 19, बुरहानपुर- 35, आगरमालवा- 29, निवाड़ी- 32 व्यक्ति शामिल है।

बुलेटिन के अनुसार, राज्य में अब तक 6,29,741 मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर पहुंच चुके हैं। इनमें 12345 मरीज रविवार को स्वस्थ हुए। अब यहां कोरोना के सक्रिय प्रकरण बढक़र 94652 हो गए हैं। बता दें कि मप्र में फरवरी के दूसरे सप्ताह में सक्रिय प्रकरण एक हजार के नीचे पहुंच गए थे, लेकिन स्वस्थ होने वाले मरीजों की तुलना में नये मामले अधिक संख्या में आने के कारण यहां सक्रिय प्रकरण लगातार बढ़ते जा रहे हैं।

Share:

केन्द्र सरकार ने राज्‍यों से कहा, नदियों में शवों को बहाने से रोका जाए

Mon May 17 , 2021
नई दिल्ली । केन्द्र सरकार ने कोविड महामारी  (Covid epidemic by central government) के चलते नदियों में लाशों को बहाने के चलन पर रोक लगाने के लिए राज्य सरकारों को युद्ध स्तर पर काम करने को कहा है। केन्द्र का कहना है कि कोविड से मृत व्यक्तियों को गरिमामय अंतिम संस्कार (Dignified funeral) देने के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved