भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के जन्म दिवस के अवसर पर मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में 17 सितंबर से 7 अक्टूबर तक कार्यक्रमों की धूम रहेगी। पूरी भाजपा और सरकार तैयारी में जुटे हैं। ये कार्यक्रम सरकार से लेकर संगठन तक हर स्तर पर होंगे। इसी सिलसिले में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा (BJP State President VD Sharma) ने शनिवार को भोपाल में संभाग स्तरीय बैठक की। शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री के 71वें जन्मदिन 17 सितंबर को प्रदेश सरकार 71 लाख वैक्सीनेशन (Vaccination) का अभियान चलाएगी। इस अभियान में कार्यकर्ता नमो टीका के रूप में प्रत्येक बूथ पर 111 वैक्सीनेशन (Vaccination) का लक्ष्य निर्धारित करें।
71 पौधे रौंपें
सेवा और समर्पण अभियान के तहत 16 सितम्बर को हर जिले के 71 मंदिरों में स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा और 17 सितम्बर को प्रधानमंत्री की दीर्घायु के लिए मंदिरों में हनुमान चालीसा का पाठ होगा। सेवा और समर्पण अभियान में सबसे ज्यादा कार्यक्रम वृक्षारोपण का होगा। प्रदेश के 1070 मंडलों में पार्टी नमो उपवन तैयार कर, वहां 71 पौधे लगाएगी। इस अभियान में 7 अक्टूबर को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत अन्न उत्सव कार्यक्रम होंगे।
प्रत्येक बूथ पर 111 वैक्सीनेशन का लक्ष्य
प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने बैठक के दौरान पदाधिकारियों से कहा कि सेवा और समर्पण अभियान के तहत होने वाले कार्यक्रम के लिए प्रदेश से अलग-अलग प्रभारी बनाये गये हैं। इसी प्रकार जिलों में भी कार्यक्रमों के अलग-अलग प्रभारी बनाकर कार्य विभाजन करें। कायक्रम बूथ स्तर तक सफल हों, इसकी मॉनीटरिंग भी करें। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा प्रधानमंत्री के 71वें जन्मदिन पर प्रदेश सरकार 71 लाख वैक्सीनेशन का अभियान चलाएगी। इस अभियान में कार्यकर्ता नमो टीका के रूप में प्रत्येक बूथ पर 111 वैक्सीनेशन का लक्ष्य निर्धारित करें।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved