img-fluid

मध्यप्रदेश में शाम 5 बजे तक 71.16 फीसदी मतदान, जानिए कहा हुई सबसे ज्यादा वोटिंग

November 17, 2023

भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा (Madhya Pradesh Assembly) के लिए सभी 230 सीटों पर मतदान सुबह 7 बजे शुरू हो गया। सुबह मतदान का प्रतिशत कम था, लेकिन दिन चढ़ने के साथ साथ मतदाताओं ने उत्साह दिखाया। लोकतंत्र के महापर्व (great festivals of democracy) में मतदाता घरों से निकलकर वोट करने पहुंचे। प्रदेश में शाम 5 बजे 71 प्रतिशत मतदान हो चुका है। इसमें सबसे ज्यादा आगर मालवा (Agar Malwa) में 82 प्रतिशत और अलीराजपुर में सबसे कम 56.24 प्रतिशत मतदान हुआ।

वहीं, भोपाल में शाम 5 बजे तक 59.19 प्रतिशत मतदान हुआ। इसके अलावा इंदौर में 64.95 प्रतिशत, जबलपुर में 66.24 प्रतिशत और ग्वालियर में 61.64 फीसदी मतदान हुआ। इसके अलावा अनुपपूर में 74.85 प्रतिशत, अशोक नगर में 69.13 प्रतिशत, बालाघाट में 79.78 प्रतिशत, बड़वानी में 70.36 प्रतिशत, बैतूल में 73.96 प्रतिशत, भिंड में 58.41 प्रतिशत, भोपाल में 59.19 प्रतिशत, बुरहानपुर में 72.64 प्रतिशत, छतरपुर में 66.37 प्रतिशत, छिंदवाड़ा में 78.85 प्रतिशत, दमोह में 73.83 प्रतिशत, दतिया में 69.66 प्रतिशत, देवास में 76.42 प्रतिशत, धार में 72.35 प्रतिशत, डिंडोरी में 78.30 प्रतिशत, गुना में 74.98 प्रतिशत, हरदा में 74.20 प्रतिशत, झाबुआ में 73.10 प्रतिशत, कटनी में 69.03 प्रतिशत, खंडवा में 69.99 प्रतिशत, खरगोन में 75.54 प्रतिशत, मंडला में 71.52 प्रतिशत, मंदसौर में 78.07 प्रतिशत, मुरैना में 64.76 प्रतिशत, नर्मदापुरम में 76.97 प्रतिशत, नरसिंहपुर में 77.44 प्रतिशत, नीमच में 81.19 प्रतिशत, निवाड़ी में 77.33 प्रतिशत, पन्ना में 69.41 प्रतिशत, रायसेन में 73.13 प्रतिशत, राजगढ़ में 80.34 प्रतिशत, रतलाम में 80.02 प्रतिशत, रीवा में 64.45 प्रतिशत, सागर में 70.44 प्रतिशत, सतना में 66.52 प्रतिशत, सीहोर में 71.57 प्रतिशत, सिवनी में 80.39 प्रतिशत, शहडोल में 75.03 प्रतिशत, शाजापुर में 80.95 प्रतिशत, श्योपुर में 77.33 प्रतिशत, शिवपुरी में 71.33 प्रतिशत, सीधी में 64.54 प्रतिशत, सिंगरौली में 72.20 प्रतिशत, टीकमगढ़ में 68.09 प्रतिशत, उज्जैन में 73.37 प्रतिशत, उमरिया में 74.22 प्रतिशत, विदिशा में 75.55 प्रतिशत मतदान हुआ।


बता दें इससे पहले सुबह 10 बजे मध्य प्रदेश निर्वाचन पदधिकारी अनुपम राजन ने प्रेस वात्रर कर बताया कि प्रदेश में सुबह 9 बजे तक 11.13 प्रतिशत मतदान हुआ। सबसे ज्यादा मतदान राजगढ़ जिले में 16.4 प्रतिशत और सबसे कम इंदौर में 6.2 प्रतिशत मतदान हुआ है। राजन ने बताया कि सुबह 9 बजे तक पुरुषों ने 12% और महिलाओं ने 11.89 प्रतिशत मतदान किया है। भोपाल में 7.7 प्रतिशत, जबलपुर में 11.67 प्रतिशत, ग्वालियर में 9.9% और आगर मालवा में 14.4 प्रतिशत मतदान हुआ है। इस बार बीते दो विधानसभा चुनाव से शुरुआती 2 घंटे में महिलाओं का मतदान प्रतिशत बढ़ा है।

राजन ने बताया कि छतरपुर में गोली चलने से युवक की मौत की घटना एक दिन पूर्व की है, उसका मतदान से कोई लेना-देना नहीं है। वहीं, मुरैना दिमनी के मिरगन गांव में गोली चलने की घटना का कलेक्टर ने खंडन किया। उन्होंने दो पक्षों में मामूली झड़प होने की बात बताई है। राजन ने बताया कि नक्सल प्रभावित क्षेत्र में मतदान शांतिपूर्वक चल रहा है l

राजन ने बताया कि सुबह सभी पोलिंग बूथों पर मॉक पोल हुआ, जिसमें कुछ ईवीएम में दिक्कत आई थी। उनको बदल दिया गया। इसके बाद 7 बजे मतदान शुरू कर दिया गया। मतदान के दौरान कुछ जगह ईवीएम में दिक्कत की सूचना मिली थी, लेकिन मतदान बाधित नहीं हुआ। सभी जगह मतदान चल रहा है और शांतिपूर्ण चल रहा है। राजन ने कहा कि जब तकनीकी कमी से लंबे समय तक दो घंटे से ज्यादा समय तक मतदान प्रभावित होता है, तब वहां पर मतदान का समय बढ़ाने पर विचार किया जाता है।

भोपाल की सभी सात विधानसभा सीटों पर सुबह 9 बजे तक 7.95 प्रतिशत मतदान हुआ। भोपाल की बैरसिया विधानसभा में 7.56 फीसदी, भोपाल उत्तर में 5.56 फीसदी, नरेला में 4.54 फीसदी, भोपाल दक्षिण में 5.28 फीसदी, भोपाल मध्य में 4.98 फीसदी, गोविंदपुरा में 5.01 फीसदी, हुजूर विधानसभा में 8.27 फीसदी मतदान हुआ।

इंदौर की बात करें तो सुबह 9 बजे तक सभी सीटों पर 6.52 फीसदी मतदान हुआ, जिनमें देपालपुर में 13.51 फीसदी, इंदौर 5 में 8.48 फीसदी, महू में 7.97 फीसदी, राउ में 7.38 फीसदी, इंदौर 4 में 6.42 फीसदी, सांवेर में 6.38 फीसदी, इंदौर 2 में 4.08 फीसदी, इंदौर 1 में 2.33 फीसदी, इंदौर 3 में 1.45 फीसदी मतदान हुआ।

सुबह 9 बजे तक खरगोन जिले में 14.57% मतदान हो गया है। भीकनगांव में 17.50, बड़वाह में 14.21, महेश्वर में 14.85, कसरावद में 12.40, खरगोन में 12.63, भगवानपुरा में 15.69 फीसदी मतदान हुआ। खंडवा जिले में सुबह 9 बजे तक 12.60 प्रतिशत मतदान हुआ, जिसमें सबसे ज्यादा मांधाता में 15.48 प्रतिशत मतदान हुआ। दमोह जिले में सुबह 9 बजे तक लगभग 12.26% मतदान हुआ।

Share:

मप्र के इस जिले की सभी विधानसभा सीटों के प्रत्याशी नजरबंद, जानिए वजह

Fri Nov 17 , 2023
भिंड: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव (Madhya Pradesh Assembly Elections) के मतदान के बीच चंबल अंचल के भिंड जिले (Bhind district of Chambal region) की पांचों विधानसभा सीटों के सभी प्रत्याशियों को नजरबंद कर दिया (put all the candidates under house arrest) गया है. पुलिस प्रशासन ने बीजेपी, कांग्रेस और बसपा प्रत्याशियों को नजर बंद कर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved