img-fluid

दोबारा नहीं होगी 70वीं सिविल सेवा परीक्षा! BPSC का ऐलान

December 27, 2024

नई दिल्ली: बीपीएससी 70वीं प्रारंभिक परीक्षा (BPSC 70th Preliminary Exam) के री-एग्जाम को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. पिछले 10 दिनों से राजधानी पटना के गर्दनीबाग स्थित धरना स्थल पर बीपीएससी कैंडिडेट धरने पर बैठे हुए हैं और बीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा के री-एग्जाम की मांग पर अड़े हुए हैं, लेकिन इस बीच बिहार लोक सेवा आयोग ने ये साफ कर दिया है कि री-एग्जाम नहीं होगा. बताया जा रहा है कि शुक्रवार को बीपीएससी के परीक्षा नियंत्रक ने मीडिया से बातचीत में ये जानकारी दी.

एग्जाम कंट्रोलर ने ये साफ कर दिया कि किसी भी हाल में बीपीएससी की 70वीं प्रारंभिक परीक्षा को रद्द नहीं किया जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने ये भी जानकारी दी कि मेंस परीक्षा का आयोजन अगले साल अप्रैल में किया जाएगा.उन्होंने कैंडिडेट्स को ये सलाह भी दी है कि वो किसी के भी बहकावे में न आएं या फिर किसी अफवाह के चक्कर में न पड़ें औ र मेंस परीक्षा की तैयारी में जुट जाएं.


कुछ छात्रों ने बीपीएससी 70वी सिविल सेवा परीक्षा में धांधली का आरोप लगाया है और पूरी परीक्षा को रद्द करने को लेकर पिछले कई दिनों से वो धरने पर बैठे हुए हैं. इन छात्रों को पटना के मशहूर खान सर और गुरु रहमान का भी समर्थन मिला है. इसके साथ ही छात्रों को आरजेडी नेता तेजस्वी यादव, पूर्णिया के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव और जन सुराज के प्रशांत किशोर का भी समर्थन मिल रहा है.

प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों के पास पहुंचे खान सर ने कहा कि वह छात्रों के साथ हैं और हमेशा साथ खड़े रहेंगे. इस दौरान उन्होंने बिहार लोक सेवा आयोग पर आरोप लगाया कि परीक्षा में धांधली से जुड़े सबूत और सीसीटीवी फुटेज छिपाए जा रहे हैं, जो मामले को संदिग्ध बनाते हैं. उन्होंने इस मामले की जांच की मांग भी उठाई है. इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा कि जरूरत पड़ने पर वह सुप्रीम कोर्ट और राष्ट्रपति के पास भी जाएंगे.

बीते दिनों पुलिस ने बीपीएससी अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज भी किया था, जिसके बाद से मामले ने और तूल पकड़ लिया. बीते गुरुवार को प्रशांत किशोर ने इस मामले में न सिर्फ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अल्टीमेटम दिया है बल्कि पुलिस को भी ये चेतावनी दी है कि आने वाले समय में अगर बीपीएससी अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज किया गया तो विरोध प्रदर्शन होगा.

Share:

मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि देने के लिए कांग्रेस की बैठक, खड़गे ने केंद्र सरकार को पत्र लिखकर की ये मांग

Fri Dec 27 , 2024
नई दिल्ली: दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय (Congress Headquarters) पर पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सीपीपी अध्यक्ष सोनिया गांधी, लोकसभा नेता प्रतिपक्ष और सांसद राहुल गांधी और अन्य कांग्रेस नेताओं की मौजूदगी में शुक्रवार को कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक हुई. यह बैठक पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि देने के लिए बुलाई गई थी. कांग्रेस […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved