img-fluid

MP Election: चुनाव में लगी 707 स्कूली बसें, बच्चों को स्कूल पहुंचने में हो सकती है परेशानी

November 15, 2023

इंदौर: विधानसभा चुनाव में व्यवस्था जमाने के लिए जिला प्रशासन ने बसों सहित निजी वाहनों का अधिग्रहण शुरू कर दिया है. इस बार स्कूल और कॉलेज की बसों के अलावा कर और ट्रकों को अधिग्रहित किया गया है. यात्री बसों को इस बार अधिग्रहण से मुक्त रखा गया है.

आपको बता दें कि 17 नवंबर को मध्य प्रदेश में मतदान है और इसके लिए कई हजार पोलिंग दलों को पोलिंग बूथ पर भेजा जाना है और उन्हें वापस लाना है. इसके लिए इन बसों का इस्तेमाल किया जाएगा. ऐसे में अब 16 नवंबर यानी कल से स्कूल खुलने हैं तो उसे दिन अवकाश रहेगा या नहीं या 18 नवंबर को स्कूल के लिए बसें वापस मिल पाएंगे या नहीं इस पर संशय बरकरार है क्योंकि देर रात तक पोलिंग पार्टियों को छोड़कर बसें लौट पाएंगी.

चुनाव में स्कूल बसों का इस्तमाल
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए जिला प्रशासन और जिला निर्वाचन कार्यालय ने तैयारियां पूरी कर ली हैं और बसों के अधिग्रहण को भी अंजाम दे दिया है. इस बार प्रशासन ने यात्री बसों का अधिग्रहण नहीं किया है इसके स्थान पर स्कूल की बसें, कॉलेज की बसें और ट्रकों को अधिग्रहित किया गया है. इंदौर में भी 17 तारीख को वोटिंग होना है इससे पहले 16 तारीख को इन बसों को अपने नियत स्थान पर खड़ा कर दिया जाएगा. यह सभी बसें निर्धारित रूट पर जाएगी. जहां वे पोलिंग स्टाफ को पोलिंग बूथ तक लेकर पहुंचेंगे. वही मतदान संपन्न करवाने के बाद उन्हें पुनः नेहरू स्टेडियम लेकर आएंगे.


स्कूली बच्चों को हो सकती है परेशानी
17 तारीख को मतदान पूरा होने के बाद देर रात यह बसें इंदौर पहुंचेंगी. वहीं कल 16 नवम्बर से मध्य प्रदेश में दीपावली अवकाश खत्म हो रहा है और स्कूल खुल रहे हैं. ऐसे में अब संशय की स्थिति बरकरार है कि 16 तारीख को स्कूल बसें उपलब्ध नहीं होने की दशा में बच्चे स्कूल कैसे आएंगे? क्या स्कूलों में अवकाश रहेगा? अथवा अन्य कोई व्यवस्था रहेगी? इसके अलावा 18 नवंबर को भी यही स्थिति बनेगी. क्योंकि 17 तारीख को देर रात तक और 18 तारीख को सुबह भी पोलिंग बूथ से पोलिंग स्टाफ का आने का सिलसिला चलता रहेगा.

परिवहन विभाग के अनुसार इंदौर जिले में विधानसभा चुनाव के लिए 1159 वाहनों की जरूरत है. इसमें 707 बस, 412 कार, 20 ट्रक और 20 वैन शामिल हैं. जिले में 2486 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. केंद्रों तक मतदान दल बसों के माध्यम से पहुंचेंगे. 14 नवंबर से स्कूल-कॉलेज की बसें चुनाव के लिए अधिग्रहित कर ली गई हैं. 17 नवंबर की रात मतदान दलों के लौटने तक अधिग्रहित रहेंगी.

Share:

'कांग्रेस 4 राज्यों में दर्ज करेगी जीत', सचिन पायलट का बड़ा दावा, लोकसभा चुनाव को लेकर कही ये बात

Wed Nov 15 , 2023
जयपुर। मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होने हैं। इसके मद्देनजर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट आज चुनाव प्रचार के लिए मध्य प्रदेश दौरे पर हैं। इस दौरान मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी मौजूदा विधानसभा चुनावों में कम से कम […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved