img-fluid

महाकुम्भ में श्रद्धालुओं के संगम स्नान के लिए यूपी रोडवेज द्वारा 7000 बसें चलाई जाएंगी – मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

January 11, 2025


लखनऊ । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने कहा कि महाकुम्भ में (In Maha Kumbh) श्रद्धालुओं के संगम स्नान के लिए (For the Sangam Bath of Devotees) यूपी रोडवेज द्वारा 7000 बसें चलाई जाएंगी (7000 Buses will be run by UP Roadways) ।


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों को संगम स्नान के लिए प्रदेश के सभी जिलों से बसें चलाने के निर्देश दिए हैं। शनिवार को उत्तर प्रदेश सड़क परिवहन निगम के अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक में मुख्यमंत्री ने महाकुम्भ को लेकर यूपी रोडवेज द्वारा की जा रही तैयारियों की समीक्षा की।

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि पूरे महाकुंभ अवधि हेतु सभी जनपदों से प्रयागराज हेतु बसों का संचालन किया जाए, साथ ही बसों के संचालन से संबंधित समय सारणी का व्यापक प्रचार प्रसार कराया जाए। उन्होंने कहा कि प्रमुख स्नान पर्वों के अतिरिक्त भी पूरी महाकुंभ अवधि में सभी जनपदों से बसों का संचालन प्रयागराज के लिये होना चाहिए। श्रद्धालुओं को यात्रा में कोई समस्या ना हो, इसे सुनिश्चित किया जाए।

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि मादक पदार्थों का सेवन किसी भी बस चालक/परिचालक द्वारा नहीं किया जाना चाहिए। साथ ही, प्राइवेट बसों के लिए यह सुनिश्चित किया जाए कि ना तो निश्चित किराया से ज्यादा किराया लिया जाए ना ही निश्चित क्षमता से अधिक ओवरलोडिंग हो। बैठक में परिवहन मंत्री, प्रमुख सचिव परिवहन, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री एवं एमडी परिवहन की उपस्थिति रही।

बता दें कि महाकुम्भ में सभी श्रद्धालुओं के सुगम संगम स्नान के लिए यूपी रोडवेज द्वारा 7000 बसें चलाई जाने की तैयारी है, वहीं मेला क्षेत्र के लिए 550 शटल बसें भी चलाई जा रही हैं।

Share:

छत्तीसगढ़ में 43 लाख के इनाम वाले 9 कुख्यात नक्सलियों ने किया सरेंडर

Sat Jan 11 , 2025
नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के सुकमा जिले में 43 लाख रुपए के इनाम वाले 9 कुख्यात नक्सलियों (Notorious Naxalites) ने शनिवार को आत्मसमर्पण कर दिया. ये सभी सुरक्षा बलों पर हुए कई हमलों में शामिल रहे हैं. इन नक्सलियों को 25-25 हजार रुपए दिए जाने के साथ सरकार की नीति के अनुसार उनका पुनर्वास किया […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved