इंदौर। इंदौर में लोक परिवहन को बेहतर बनाते हुए हर क्षेत्र तक पहुंचाने के लिए अगले पांच सालों में अटल इंदौर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेस लिमिटेड (एआईसीटीएसएल) 700 नई बसें लाएगा। इनमें से ज्यादातर को सिटी बसों के रूप में चलाया जाएगा, वहीं कुछ बसें इंटरसिटी मार्गों पर भी चलेंगी। एआईसीटीएसएल द्वारा शहर में बेहतर लोग परिवहन व्यवस्था के लिए यह योजना तैयार की गई है। इसमें केंद्र की कुछ योजनाओं के साथ ही राज्य और निजी स्तर पर भी बसें चलाने की योजना है। इनमें ज्यादातर बसें इलेक्ट्रिक होंगी, जिससे ईंधन की बचत होने के साथ ही पर्यावरण संरक्षण पर भी काम हो सकेगा। एआईसीटीएसएल द्वारा इन बसों को क्रमबद्ध तरीके से लाने की शुरुआत भी की जा चुकी है।
अभी इंदौर में चल रही हैं 600 बसें
अधिकारियों ने बताया कि अभी इंदौर में 600 बसें संचालित हो रही हैं। इनमें 400 सिटी बसें हैं, जिनमें 50 इलेक्ट्रिक और 350 डीजल और कुछ सीएनजी शामिल हैं। इसके साथ ही 60 बसें बीआरटीएस में आई-बस के रूप में चलती हैं, जिनमें 30 इलेक्ट्रिक और 29 सीएनजी शामिल हैं। वहीं शेष बसें इंदौर से कुछ उपनगरीय मार्गों और कुछ इंटरसिटी व इंटरस्टेट मार्गों पर चलती हैं। नई बसें आने पर डीजल बसों को पूरी तरह बंद करने की योजना है।
पुरानी बसों को हटाया जाएगा
नई बसों के आने के साथ ही शहर से खटारा हो चुकी पुरानी डीजल और सीएनजी बसों को हटाया जाएगा। इसके कारण शहर की सडक़ों पर बसों का ज्यादा दबाव नहीं पड़ेगा। साथ ही लोगों को सुरक्षित और आरामदायक लोक परिवहन की सुविधा भी मिल सकेगी। नई बसें अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी से लेस होंगी।
150 बसें प्रधानमंत्री सेवा से आएंगी
एआईसीटीएसएल के सीईओ दिव्यांक सिंह ने बताया कि हमारा लक्ष्य अगले पांच सालों में 700 नई बसें लाने का है। इनमें से 150 बसें प्रधानमंत्री ई-बस सेवा के अंतर्गत मंजूर भी हो चुकी हैं और केंद्र से ही इनका टेंडर किया जा रहा है। जल्द ही ये बसें इंदौर आना शुरू होंगी। इसके साथ ही हम राज्य की योजनाओं में भी कुछ बसें लाने जा रहे हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved