• img-fluid

    700 कर्मचारी लगेंगे मतगणना में, आज देंगे अंतिम प्रशिक्षण

  • May 31, 2024

    • इंदौरी बिजली कम्पनी के जिम्मे 15 जिलों की जिम्मेदारी
    • बिजली नहीं होगी गुल
    • 116 प्रेक्षक भी आयोग ने किए तैनात

    इंदौर। 4 जून (4 June) को नेहरू स्टेडियम (Nehru Stadium) में होने वाली मतगणना (counting) में लगने वाले 700 कर्मचारियों (700 employees) को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। आज दोपहर प्रशिक्षण का दूसरा और अंतिम सत्र 3 बजे से होलकर साइंस कॉलेज (Holkar Science College) में होना है। दूसरी तरफ इंदौर (Indore) की बिजली कम्पनी (power company) को स्टेडियम सहित 15 जिलों में मतगणना स्थलों पर निर्बाध बिजली सप्लाय की जिम्मेदारी सौंपी गई है। यानी इस दौरान केन्द्रों पर बिजली गुल नहीं होगी। आयोग ने 116 प्रेक्षकों को भी मतगणना पर नजर रखने के लिए सभी 29 प्रदेश की लोकसभा सीटों पर तैनात किया है।


    कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशीष सिंह ने निर्देश दिए हैं कि सभी अधिकारी और कर्मचारी इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेंगे। प्रशिक्षण कार्यक्रम में अनुपस्थित रहने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। बताया गया कि प्रशिक्षण के दौरान मतगणना के लिए नियुक्त मतगणना सुपरवाइजर, मतगणना सहायक और मतगणना माइक्रो ऑब्जर्वर उपस्थित रहेंगे। वहीं आयोग ने 116 प्रेक्षकों को नियुक्त किया है, जिसमें इंदौर के लिए किरण बापू महाजन को नियुक्त किया गया है, तो इसी तरह अन्य 28 लोकसभा क्षेत्रों के लिए भी ये प्रेक्षक तय किए गए हैं जो अपनी मौजूदगी में मतगणना की प्रक्रिया पूरी कराएंगे। इन प्रेक्षकों में गुना के लिये के.कन्ना बाबू, विदिशा-देवास के लिये मिंटो डिर्ची, सीधी के लिये रामेन चन्द्र मालाकार, शहडोल के लिये शांतनु पी. गोटमारे, भोपाल के लिये पुबाली गोहेन, धार के लिये हिमांशु कुमार राय, शहडोल के लिये कृत्यानंद रंजन, शहडोल के लिये कुंदन कुमार, शहडोल के लिये महफूज आलम, राजगढ़ के लिये राम कुमार पोद्दार, रीवा के लिये संजीव कुमार, भिंड के लिये रंजीता, सतना के लिये अनूप ठाकुर, सागर-दमोह के लिये अंजली सहरावत, होशंगाबाद के लिये पूनम, जबलपुर के लिये ए.डी. जोशी, छिंदवाड़ा के लिये डी.पी. चौहानव अन्य शामिल हैं।

    Share:

    चुनाव की तर्ज पर चलेगा पौधारोपण अभियान

    Fri May 31 , 2024
    किसी ने आयुर्वेद के पौधे लगाने तो किसी ने फलों के पौधे लगाने का दिया सुझाव इंदौर। भाजपा (BJP) जिस तरह से बूथ (booth) की समितियों के माध्यम से चुनाव (elections) लड़ती है, उसी तरह से इंदौर (Indore) में 51 लाख पौधे (51 lakh plants) लगाने की तैयारी की जाएगी। कल पहली मीटिंग में भाजपा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved