उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय की तस्वीर अब बदलने वाली है। यहां 700 करोड़ से पूरा परिदृश्य बदला हुआ नजर आएगा। स्वीमिंग पूल बनेगा तो वहीं खेल मैदान के साथ ही अन्य कई सुविधाएं भी मिलेगी। मध्यप्रदेश के ही यदि इंदौर, भोपाल, ग्वालियर और जबलपुर विश्वविद्यालयों को देखें तो विक्रम विश्वविद्यालय का कैंपस फीका सा लगता है, लेकिन अब इनमें नए रंग भरने जा रहे हैं। विक्रम विद्यालय के न सिर्फ शैक्षणिक परिसर बल्कि आवासीय परिसरों के भी दिन पलटने घड़ी नजदीक है। पूरे प्रदेश में विश्वविद्यालयों को 1700 करोड़ रुपए के बड़े बजट के साथ सजाया संवारा जाना तय हुआ है।
[repost]
उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव उज्जैन के ही हैं तो स्वाभाविक रूप से विक्रम विश्वविद्यालय का विशेष ध्यान रख रहे हैं। विभिन्न विभागों के लिए नए भवन तो बनाए ही जाएंगे खेल मैदान भी स्वीकृत होंगे। अभी योजना बनाई जा रही है लेकिन बताते हैं कि जी प्लस 8 फ्लोर के आवासीय भवन बनेंगे और जर्जर आवासीय भवन तोड़ दिए जाएंगे। वहां स्विमिंग पूल भी होंगे और कम्युनिटी हॉल भी, भव्य गार्डन की सौगात भी रहवासियों को दी जाएगी। सूत्रों की मानें तो एक माह के भीतर योजना का प्रारूप तैयार हो जाएगा। अकादमिक परिसरों को भी अत्याधुनिक स्वरूप देना तय हुआ है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved