img-fluid

70 साल तक अवैध तरीके से कार चलाता रहा ये शख्स, 83 की उम्र में ऐसे खुला राज

January 31, 2022

नई दिल्ली। हममें से बहुत से लोगों का कभी ना कभी कोई चालान (some invoice) जरूर कटा होगा, ज्यादातर हेलमेट (most helmets) का और बाकी ड्राइविंग लाइसेंस (driving license) तो पुलिस साथ में मांगती ही है. ड्राइविंग लाइसेंस पर होने वाले चालान पर एक मजेदार मामला सामने आया है। UK स्थित बुलवेल के एक 83 साल के शख्स (83 year old man) ने दावा किया है कि उसे हाल में पुलिस अधिकारी द्वारा पहली बार बिना लाइसेंस के वाहन चलाने पर पकड़ा है. बुजुर्ग का दावा है कि वो 12 साल की उम्र से ड्राइविंग कर रहे हैं और 70 साल से गैरकानूनी (Driving a vehicle illegally for 70 years) रूप से वाहन चला रहे हैं।


खुद वाहन चलाना सीखा, कोई एक्सिडेंट नहीं
इस शख्स का दावा है कि वो अब तक बिना लाइसेंस और इंश्योरेंस के गाड़ी चला रहा था और आज तक पकड़ा नहीं गया. पुलिस विभाग द्वारा इन्हें नीले रंग की MINI One के साथ पकड़ा गया है. इन्होंने पुलिस को बताया कि खुशकिस्मती से आज तक उनका कोई एक्सिडेंट भी नहीं हुआ. या तो ये माहिर ड्राइवर हैं या फिर इनकी किस्मत हमेशा अच्छी रही है. क्योंकि ये बहुत रेयर है कि कोई 70 साल तक बिना डॉक्युमेंट गाड़ी चला रहा हो और चालान ना हो, इसके अलावा खुद से वाहन चलाना सीखा और कभी कोई एक्सिडेंट नहीं हुआ।

इतना खुशकिस्मत हर कोई नहीं होता
ये बात बहुत अजीब है कि पुलिस द्वारा कभी इत्तेफाक से भी इन्हें चेक नहीं किया गया. 70 साल बहुत लंबा समय होता है क्योंकि बिना कागजात पकड़ा ना जाए और चालान ना हो, इतना खुशकिस्मत हर कोई नहीं होता. एक फेसबुक पोस्ट में बुलवेल, राइज पार्क और हाइबरी वेल पुलिस ने लिखा, “शुक्र है कि उनका कभी कोई एक्सिडेंट नहीं हुआ, ना ही कोई चोट आई, और उन्होंने भी कभी किसी को टक्कर नहीं मारी जिससे उनके इंश्योर्ड ना होने पर सामने वाले का आर्थिक नुकसान हुआ हो।”

Share:

Budget 2022: बजट को लेकर हम लोग Google पर सबसे ज्‍यादा क्‍या कर रहे सर्च? जानना है जरूरी

Mon Jan 31 , 2022
नई दिल्ली। केंद्रीय वित्त मंत्री (Union Finance Minister) निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) कल यानी 1 फरवरी 2022 को संसद में बजट (Budget 2022) पेश करेंगी. इसे लेकर लगभग सभी तैयारियां हो चुकी हैं. देशवासियों की इस आम बजट से काफी उम्मीदें हैं. जानकारों की मानें तो इस साल के बजट में कई खास बातें हो […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved