नई दिल्ली। दक्षिणी दिल्ली से भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि नए कृषि अधिनियम के प्रावधान के बाद अब 70 साल बाद देश का अन्नदाता बिचौलियों के चुंगल से मुक्त हुआ है। किसान अब अपनी उपज को इच्छानुसार अच्छे मूल्यों के मिलने पर कहीं भी और देश के किसी भी कोने में बेच सकेगा।
सांसद बिधूड़ी ने कृषि अधिनियम को लेकर कहा कि कृषि कानून बनाने के बाद अगर किसी किसान के साथ कोई विवाद की स्थिति उपन्न होती है तो उसका निपटान 30 दिन के अंदर में स्थानीय स्तर पर किया जाएगा। खरीदार द्वारा उपयुक्त कृषि मशीनरी तथा उपकरण की व्यवस्था की जाएगी। बिधूड़ी ने एमएसपी व एपीएमसी पर फैलाए जा रहे भ्रम पर कहा कि एमएसपी पहले की तरह ही लागू रहेगी और आगे भी जारी रहेगी। (एजेंसी, हि.स.)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved