• img-fluid

    70 पार के दादाजी का उज्जैन रेलवे स्टेशन पर जिंदा दिल डांस

  • June 01, 2024

    • तुझे चांद के बहाने देखूं गीत पर ऐसे झूमकर नाचे कि वीडियो देशभर में वायरल हो गया
    • हजारों लाइक मिले-लोगों ने रेलवे को टैग कर कहा यात्रियों का मनोरंजन किया है

    उज्जैन। कहते हैं जब तक मस्ती जिंदा है तब तक हस्ती जिंदा है और जो मस्त है वह अपने आप को कहीं भी अकेला महसूस नहीं करता। कुछ ऐसा ही उज्जैन के रेलवे स्टेशन पर एक 70 वर्ष से अधिक उम्र के दादा ने पुराने गीत पर मस्त मौला अंदाज में डांस कर लोगों को दिखा दिया है, अब उनका यह वीडियो पूरे देश भर में बहुत तेजी से वायरल हो रहा है।



    उज्जैन रेलवे स्टेशन का एक डांस वीडियो बहुत तेजी से हो वायरल हो रहा है वीडियो में 70 वर्ष से अधिक उम्र के दादा पुराने फिल्मी गाने पर डांस कर रहे हैं। गीत के बोल हैं तुझे चांद के बहाने देखूं दादाजी को डांस करता देखकर रेल यात्रियों ने भी जमकर तारीफ की। वायरल वीडियो में उज्जैन रेलवे स्टेशन पर दादाजी फिल्मी गाने पर धमाकेदार डांस कर रहे हैं। माथे पर तिलक लगाए हुए हैं। चिलचिलाती गर्मी में दादाजी का जोरदार डांस लोगों को इंटरनेट पर दीवाना बना रहा है। उज्जैन रेलवे स्टेशन पर डांस कर रहे दादाजी सफारी सूट पहने हुए हैं। वीडियो देखकर लग रहा है कि वह किसी अन्य शहर से उज्जैन महाकाल दर्शन करने आए थे। दर्शन के बाद स्टेशन पर वह ट्रेन का इंतजार कर रहे थे। इस दौरान स्टेशन पर ही तुझे चांद के बहाने देखूं गाने पर डांस करने लगे। दादाजी को को स्टेशन पर धमाकेदार डांस करते देखकर यात्रियों की निगाहें भी उन पर ठहर गई थी। लोगों उनके डांस को देख रहे थे। लोगों ने भी दादाजी का डांस करते वीडियो बनाया और वायरल कर दिया अब यह डांस लोगों को खूब पसंद आ रहा है। साथ ही इंटरनेट पर लोग उनके दीवाने होते जा रहे हैं। चंद घंटों में ही दादाजी के डांस वीडियो पर हजारों व्यू आ गए हैं। साथ ही वीडियो को लोग शेयर भी खूब रहे हैं। कुछ यूजर्स तो उनके वीडियो को रेल मंत्रालय को भी टैग कर रहे हैं।

    Share:

    विवेकानंद रॉक मेमोरियल में PM मोदी की ध्यान साधना खत्म, संत तिरुवल्लर को किया नमन

    Sat Jun 1 , 2024
    नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी ने कन्याकुमारी के विवेकानंद रॉक मेमोरियल में चल रही 45 घंटे की साधना पूरी कर ली है. पीएम मोदी ने ध्यान साधना पूरी करने बाद यहां पास ही स्थित कवि तिरुवल्लर को नमन भी किया. वह गुरुवार को ठीक तीन बजे ध्यान साधना से बाहर आए. पीएम नरेंद्र मोदी ध्यान साधना […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved