मुंबई। एक्टर गोविंद नामदेव (Govind Namdev) का 31 साल की एक्ट्रेस शिवांगी वर्मा (Shivangi Verma) के साथ काफी समय से नाम जुड़ रहा है। यह सब तब शुरू हुआ जब शिवांगी ने 70 साल के गोविंद के साथ फोटो शेयर कर लिखा था कि प्यार में कोई उम्र नहीं होती और ना ही कोई लिमिट। इस पोस्ट के वायरल होने के बाद सभी को लगा कि दोनों डेट कर रहे हैं। अब गोविंद ने इन खबरों पर अपनी बात रखी है।
उन्होंने फोटो को रीशेयर कर बताया कि उनका रिश्ता सिर्फ प्रोफेशनल है। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी पत्नी सुधा नामदियो उनकी लाइफ हैं और वह उनके अलावा किसी को प्यार नहीं करते हैं।
View this post on Instagram
मेरी पत्नी ही मेरी जिंदगी
एक्टर ने आगे लिखा, ‘मेरी सुधा, मेरी जिंदगी की सांस है। जमाने की हर अदा, हर लोभ-लालच, स्वर्ग जैसा भी फीका है बिल्कुल मेरी सुधा के आगे। लड़ जाऊंगा प्रभु से भी अगर कुछ इधर-उधर किया तो। फिर चाहे जो कुछ हो जाए या सच मिल जाए।’
इससे पहले शिवांगी ने एक इंटरव्यू में कहा था कि ये किरदार उनकी रियल लाइफ पर्सनैलिटी से काफी अलग है। उन्हें इस रोल के लिए मेंटली तैयार होना पड़ा। वह डायरेक्टर, राइटर के साथ बैठकर समझती थीं।
गोविंद के बारे में बता दें कि वह कई बॉलीवुड फिल्मों में विलेन का किरदार निभाते दिखे हैं। वह सत्या, सिंघम, बैंडिट क्वीन जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं और उनके काम को काफी पसंद भी किया जाता है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved