शासन ने सिप्ला कम्पनी से करवाया बंदोबस्त… मेडिकल जांच के बाद ही पात्र मरीजों को मिलेंगे
इंदौर। देशभर में ही विलुप्त प्राय हो गए टोसिलिजुमैब इंजेक्शन (Tocilizumab Injection) इंजेक्शनों की लगातार मांग बढ़ रही है और कई गुना अधिक कीमत पर भी ये इंजेक्शन गंभीर मरीजों को उपलब्ध नहीं हो पा रहे हैं।
प्रदेश शासन ने कल 200 इंजेक्शनों (Injections) की व्यवस्था सिप्ला कम्पनी से करवाई, जिसमें से 70 इंजेक्शन इंदौर (Indore) को, 80 भोपाल, 20-20 ग्वालियर और जबलपुर तथा 70 और रीवा को 5-5 इंजेक्शन (Injection) मिले। इसके साथ ही इन इंजेक्शनों (Injections) का इस्तेमाल किन मरीजों पर किया जाए उसके लिए भी कमेटी बनाई गई है। बकायदा गंभीर मरीजों की क्लीनिकल रिपोर्ट की जांच-पड़ताल के बाद पात्र मरीजों को ही कम्पनी ये इंजेक्शन उपलब्ध कराएगी। मेडिकल कॉलेज के डीन और संयुक्त संचालक स्वास्थ्य को इस कमेटी में लिया गया है और उनकी अनुशंसा के बाद ही ये इंजेक्शन मिल सकेंगे। इससे कई गंभीर मरीजों के इलाज में अब आसानी होगी।
2 लाख कीमत पर भी नहीं मिल रहे ये इंजेक्शन
इंदौर (Indore) सहित पूरे देश में ही टोसिलिजुमैब इंजेक्शन (Injection) गायब हो गया और लाख प्रयासों के बाद भी आसानी से उपलब्ध नहीं है। जिन लोगों ने ये इंजेक्शन रख लिए थे उन्हीं के पास जैसे-तेसे उपलब्ध हो रहे हैं और 3 लाख रुपए से लेकर अधिक कीमत पर कई लोगों ने अपने परिजनों के लिए ये इंजेक्शन (Injection) खरीदकर लगवाए भी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved