• img-fluid

    70 हजार किसानों ने करवाया फसल बीमा…लाखों बर्बाद

  • August 30, 2020


    पीले सोने की रंगत बिगड़ी, किसानों की मेहनत पर फिरा पानी
    इंदौर, कमलेश्वर सिंह सिसोदिया।
    इस साल सोयाबीन की फसल 1 सप्ताह पहले तक बंपर उत्पादन की उम्मीद पर थी लेकिन ऐसा प्रकोप आया कि फसल खड़ी ही सूखने लगी और किसान की मेहनत बर्बाद हो गई, ताज्जुब की बात तो यह है इस बार खरीफ फसल का बीमा 35 फ़ीसदी किसानों ने ही कराया है, बड़ी संख्या में किसानों ने फसल बीमा नहीं कराया, अभी फसल बीमा के लिए 31 अगस्त तक का समय किसानों के पास है।
    इंदौर जिले में करीब दो लाख 15 हजार हेक्टेयर जमीन पर सोयाबीन की फसल बोई गई है, किसानों की मानें तो 70 फ़ीसदी फसल खराब हो चुकी है जिसमें येलो मोजैक वायरस, स्टीम जैसी बीमारियों का प्रकोप है, वहीं कृषि विभाग 50 फ़ीसदी आंकड़ा भी फिलहाल घोषित नहीं कर रहा। कलेक्टर ने कृषि विभाग के आला अधिकारियों से लेकर मैदानी अमले से चर्चा की और फसल बीमारी के लिए किसानों के बीच जाने को कहा है। कृषि वैज्ञानिकों ने बताया कि जो खड़ी फसल सूख रही है उस पर टैबु कोनो झाल 625 ग्राम प्रति हेक्टर हॉट 1 किलो सल्फर का छिडक़ाव किसानों को करना चाहिए। कुल मिलाकर मालवा में पीले सोने के नाम से मशहूर सोयाबीन की रंगत खराब हो चुकी है जो कि किसानों के लिए भारी नुकसान बताया जा रहा है।
    खेतों के पास से गुजरना मुश्किल
    जहां सोयाबीन पर अत्यधिक प्रकोप हुआ है उनमें से कुछ खेतों और गांव की हालत ज्यादा खराब हो रही है, वहां पर सोयाबीन की खड़ी फसल सूखने से अब आसपास बदबू फैल रही है , जिससे कि वहां से गुजरना मुश्किल हो रहा है।
    31 तक बीमा पर जोर, 1 के बाद सर्वे
    गत वर्ष 70000 किसानों ने फसल बीमा करवाया था इस बार 45 हजार के करीब किसानों ने ही खरीफ सीजन में बीमा लिया है, कलेक्टर और आला अधिकारियों ने निर्देश जारी किए हैं कि 31 अगस्त तक ज्यादा से ज्यादा किसानों का फसल बीमा किया जाए। इंदौर जिले में तकरीबन 132000 किसान हैं। फसल नुकसानी सर्वे के लिए पटवारी ग्राम सेवक को आदेश जारी हो चुके हैं पहले सभी का जोर फसल बीमा पर है इसके बाद 1 सितंबर से नुकसानी का सर्वे किया जाएगा।

    Share:

    मन की बात में बोले प्रधानमंत्री मोदी, कोराना काल में लोकल के लिए वोकल होने का समय, आत्मनिर्भरता के लिए आत्मविश्वास से बढ़ना है आगे

    Sun Aug 30 , 2020
    नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगस्त महीने के आखिरी रविवार यानी आज 30 अगस्त को मन की बात (Mann Ki Baat) कार्यक्रम के जरिए देश को संबोधित किया। इस दौरान पीएम ने देश को एक बार फिर आत्मनिर्भर भारत का संदेश दिया। प्रधानमंत्री मोदी ने खिलौना इंडस्ट्री से आह्वान किया के वे आगे आएं और देश […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved