जबेरा, दमोह। त्रिस्तरीय पंचायत आम चुनाव के द्वितीय चरण में जबेरा जनपद में 70 फ़ीसदी मतदान हुआ। जबेरा के 10 मतदान केंद्रों शहद जनपद के सभी 225 मतदान केंद्रों पर प्रशासन एवं पुलिस की चाक.चौबंद व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न हुआ। जबेरा विकासखंड के सभी 225 मतदान केंद्रों पर प्रशासन द्वारा तैयारियां पूर्व से पूर्ण कर ली गई थी जिसके चलते मतदान अपने तय समय सुबह 7 बजे से प्रारंभ हो गया था। जबेरा में बनाए गए 10 मतदान केंद्रों में से किसी जगह सुबह 7 बजे से 9 बजे तक इक्का-दुक्का मतदाताओं का जाना हुआ तो कहीं सुबह से ही लंबी कतारें लगनी शुरू हो गई। इस दौरान सुबह 7 बजे से 9 बजे तक करीब 17 फीसदी मतदान हो चुका था। सुबह 9 बजे के बाद मतदाताओं ने उत्साह पूर्वक भाग लेना प्रारंभ किया तो कई मतदान केंद्रों पर लंबी-लंबी कतारें दिखाई देने लगी और दोपहर & बजे तक 70 फीसदी मतदान हो चुका था जिसमें महिलाओं की सं या सबसे अधिक 64 फीसदी रही। जबेरा के कुछ मतदान केंद्र ऐसे भी रहे जहां करीब &:&0 बजे मतदान संपन्न हो गया तो कुछ केंद्रों पर मतदान केंद्रों में प्रवेश कर चुके मतदाताओं ने शाम करीब 5 बजे तक मतदान किया।
96 वर्षीय वृद्ध ने किया मतदान
गांव की सरकार बनाने जबेरा निवासी 96 वर्षीय रामचरण सोनी ने पूरे उत्साह के साथ मतदान किया और अन्य लोगों को भी मतदान करने के लिए प्रेरित किया। जबेरा के सबसे उम्र दराज व्यक्ति रामचरण सोनी मतदान के दौरान हर्ष व्यक्त करते हुए कहते हैं कि मतदान करना हर व्यक्ति का मौलिक अधिकार है और हर व्यक्ति को मतदान अवश्य करना चाहिए क्योंकि हमारे दिए हुए मत से गांव की सरकार बनती है जो ग्राम विकास की मु य धारा है। कलेक्टर एस कृष्ण चैतन्य जिला पुलिस अधीक्षक डीआर तेनीवार एवं प्रेक्षक अनंत नारायण अरोरा ने जबेरा जनपद के अनेक मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया और शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न कराने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved