वाशिंगटन। अमेरिका में खराब मौसम (bad weather in america) के चलते क्रिसमस का मजा (merry christmas) ही पूरी तरह से खराब हो गया। मौसम ने ऐसा कहर बरपाया कि यहां पूरी तैयारियां धरी की धरी रह गई है। बर्फीले तूफान (snow storm) की वजह से यहां पांच हजार से अधिक उड़ानें भी प्रभावित हुई हैं।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका में बिगड़े मौसम (snow storm) ने क्रिसमस जश्न को भंग कर दिया है। देश की करीब 70 फीसदी आबादी आर्कटिक ब्लास्ट और बॉम्ब साइक्लोन से घिर गई है। फिलहाल अमेरिका के कई इलाकों में पारा माइनस 20 से माइनस 36 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। बॉम्ब साइक्लोन के कारण 4400 फ्लाइट्स को रद्द कर दिया गया है।
इस बीच अमेरिका की राष्ट्रीय मौसम सेवा ने अगले कुछ दिनों के लिए मौसम के खराब रहने की चेतावनी जारी की है। ओरेगॉन और वाशिंगटन प्रांत के कुछ इलाकों में भारी बारिश के आसार हैं। मौसम सेवा ने वाशिंगटन से फ्लोरिडा तक 30 से अधिक राज्यों में ठंडी हवा चलने की चेतावनी जारी की है।
आर्कटिक ब्लास्ट के बाद बॉम्ब साइक्लोन से अमेरिका के मध्य पश्चिमी राज्यों में भारी बर्फबारी और बर्फीले तूफान की स्थिति बन गई है। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि पश्चिमी हिस्सों की तरह ही अगले दो दिनों में अमेरिका के पूर्वी हिस्सों के ज्यादातर इलाके भी आर्कटिक ब्लास्ट और साइक्लोन की चपेट में आ जाएंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved