img-fluid

दुबई की आगामी उड़ानों में 70 प्रतिशत यात्री पर्यटक

September 02, 2021


यूएई सरकार द्वारा टूरिस्ट वीजा से प्रतिबंध हटाए जाने के बाद अचानक बढ़ी अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों की संख्या
इंदौर। इंदौर (Indore) से 17 माह बाद शुरू हुई दुबई (Dubai) की अंतरराष्ट्रीय उड़ान (international flight) को सामान्य यात्रियों से कहीं ज्यादा रिस्पांस (response) पर्यटकों (tourists) से मिल रहा है। यूएई सरकार ( UAE government) द्वारा टूरिस्ट वीजा से रोक हटाए जाने के बाद दुबई (Dubai) की उड़ानों में पर्यटकों की संख्या अचानक से बढ़ गई है। दुबई (Dubai) की आगामी उड़ानों में 70 प्रतिशत यात्री पर्यटक हैं।
यूएई सरकार द्वारा करीब डेढ़ साल पहले पर्यटकों (tourists)  के आने पर रोक लगाई गई थी। सिर्फ उन्हीं लोगों को जाने की अनुमति थी, जो वहां रहते हैं, काम करते हैं या जिनके पास गोल्ड या सिल्वर कैटेगरी का वीजा है। लेकिन 30 अगस्त से यूएई सरकार ( UAE government) ने भारत सहित अन्य देशों से आने वाले पर्यटकों पर लगी रोक को हटाने के आदेश जारी किए। इसके बाद से भारत से बाहर जाने वाले पर्यटक उत्साहित हैं। जादौन ने बताया कि कोरोना के कारण ज्यादातर विदेशों में पर्यटकों (tourists)  पर लगी रोक के कारण पर्यटक लंबे समय से बाहर जाने की अनुमति मिलने का इंतजार कर रहे थे। दुबई (Dubai)  के लिए रोक हटते ही इंदौर सहित देश के अन्य शहरों से भी चलने वाली उड़ानों में पर्यटकों (tourists)  की संख्या 70 प्रतिशत तक पहुंच चुकी है।


सीधी फ्लाइट से इंदौर को फायदा
उन्होंने बताया कि इंदौर से शुरू हुई सीधी उड़ान के कारण इंदौर (Indore) से दुबई (Dubai)  जाने वाले पर्यटक काफी खुश हैं। लंबे समय से पर्यटक विदेश यात्रा के लिए संपर्क करते रहे हैं। अब रोक हटते ही वीजा आवेदन के साथ टिकट बुकिंग करवा रहे हैं। इससे इंदौर से चलने वाली इस उड़ान को काफी फायदा मिलेगा, क्योंकि सिर्फ सीमित कैटेगरी के यात्रियों के साथ इस उड़ान का सफल होना मुश्किल था।
पर्यटन के लिए कुछ ही देशों में प्रवेश
महामारी के चलते विश्व के ज्यादातर देशों ने पर्यटकों (tourists) पर रोक लगाई है। इस समय भारत से सिर्फ मालदीव, श्रीलंका, स्विट्जरलैंड, आइसलैंड, फ्रांस (France), जर्मनी सहित कुछ ही देश पर्यटकों को अनुमति दे रहे हैं। ऐसे में यूएई से अनुमति मिलना अंतरराष्ट्रीय पर्यटन (international tourism) के लिए ऑक्सीजन (oxygen) का काम कर रहा है। यूरोपिय देशों की अपेक्षा दुबई सस्ता भी है।

Share:

34 हजार हेक्टेयर में बनने जा रहे हैं 3 नए निवेश औद्योगिक क्षेत्र

Thu Sep 2 , 2021
सरकार मालवा-निमाड़ को इंडस्ट्री हब बनाने में जुटी उधोगपति अब इंदौर, धार, पीथमपुर के अलावा देवास सहित रतलाम में भी कर सकेंगे निवेश इंदौर। सरकार (Government) ने मालवा-निमाड़ (Malwa-Nimar) को अब इंडस्ट्री (industry) हब बनाने के लिए कमर कस ली है। आने वाले समय में तीन जिलों में मेगा इंडस्ट्री एरिया बनाने का प्लान तैयार […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved