जबलपुर। मध्यप्रदेश विद्युत वितरण कंपनी (Madhya Pradesh Electricity Distribution Company) ने उपभोक्ताओं को महंगाई का एक और झटका दिया गया है। बिजली कंपनियों की मांग पर नियामक आयोग ने नए कनेक्शन, लोड बढ़ाने, मीटर टेस्टिंग, नाम परिवर्तन जैसी सुविधाओं का शुल्क 70 प्रतिशत तक बढ़ा दिया है। नई दरें तत्काल प्रभाव से लागू हो गई हैं।
सूत्रों के अनुसार बिजली कंपनियों की ओर से पिछले साल जुलाई में नियामक आयोग के समक्ष इन शुल्क में वृद्धि करने का दावा किया गया था, कंपनियों के इस दावे पर आम लोगों की आपत्तियों की सुनवाई 5 जुलाई 2021 को की गई थी, नियामक आयोग ने विद्युत कंपनियों के दावों को मानते हुए सभी बिजली सुविधाओं का शुल्क 70 प्रतिशत तक बढ़ा दिया है।
किस काम के लिए कितने रुपये बढ़े
कैटेगरी पुराना शुल्क नया शुल्क
3 KW सिंगल फेस घरेलू कनेक्शन 600 1020
5 KW थ्री फेस घरेलू कनेक्शन 1800 3000
10 KW थ्री फेस घरेलू कनेक्शन 4800 8000
3 KW सिंगल फेस व्यवसायिक कनेक्शन 900 1500
5 KW थ्री फेस व्यवसायिक कनेक्शन 2700 4530
10 KW थ्री फेस व्यवसायिक कनेक्शन 7200 12080
25 KW थ्री फेस व्यवसायिक कनेक्शन 40950 68960
50 KW थ्री फेस व्यवसायिक कनेक्शन 134700 226500
HT प्रति KW एम्पियर 750 1260
LT कनेक्शन जुड़वाने 200 340
HT कनेक्शन जुड़वाने 2000 3360
मीटर टेस्टिंग सिंगल फेस 50 80
मीटर टेस्टिंग थ्री फेस 100 170
LT नाम परिवर्तन 100 170
HT नाम परिवर्तन 2000 3360
LT सिंगल फेस रजिस्ट्रेशन 250 420
LT थ्री फेस रजिस्ट्रेशन 1500 2500
HT रजिस्ट्रेशन 10000 16800
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved