• img-fluid

    70 लड़के तैयार, शूटर के फोन कॉल ने सलमान खान को मारने की साजिश का खोला राज

  • June 03, 2024

    मुंबई: ये वीडियो कॉल इस मामले में एक बड़ा सबूत माना जा रहा है. वीडियो कॉल में अजय कश्यप और उसके साथी के बीच में क्या कुछ बातचीत हुई है. इसकी डिटेल्स सामने आ गई हैं जो हैरान कर देने वाली हैं. अजय कश्यप कथित तौर पर पुलिस के उस शख्स से ही बातचीत कर रहा है जिसे पुलिस ने ही एक प्लान के तहत बिश्नोई गैंग में शामिल करवाया था. बेहद फिल्मी अंदाज में उठाया गया पुलिस का ये कदम काम आ रहा है और मामले में मुंबई पुलिस को बड़ी कामियाबी मिली है. अजय ने क्या-क्या कहा, उसका चैट रिकॉर्ड नीचे है.


    अजय कश्यप- मूसेवाला में जो थार पर चढ़कर गोली मारा था ना बंदे ने जो… वही है वो.
    सामने वाला व्यक्ति- मूसेवाला को जो पहली गोली लगी थी वो पिस्टल से चली थी ना शायद ?
    अजय कश्यप- जिगाना पिस्टल से गोली चली थी.
    सामने वाला व्यक्ति- कुछ तो बताओ मुझे दादा… उसका क्या चल रहा है सलमान खान का.
    अजय कश्यप- वो भी नेटवर्क मुंबई पहुंच चुका है.
    सामने वाला व्यक्ति- मतलब उसका बजने वाला है.
    अजय कश्यप से वीडियो कॉल पर बात करने वाला व्यक्ति- और बताओ तुम्हारा क्या हाल है?
    अजय कश्यप- मुंबई… पुणे में नहीं है वो पनवेल में बैठे हैं. यहां से एक घंटे का रास्ता है पुणे. कौन सा फर्क पड़ता है? जॉन को फोन करेंगे. जॉन गाड़ी लेकर आएगा, फिर यहां से निकलेंगे. यहां से पंजाब फिर बाघा पोस्ट.
    सामने वाला व्यक्ति- ये भी सुनने में आया है कि 50 से 60 लोग सब वहीं पर हैं.
    अजय कश्यप- 70 लोग हैं. 70 लड़के तैयार है अपने.
    सामने वाला व्यक्ति- मुझे किसी ने कहा जो अपना बंदा बैठा है वहां वो बोल रहा था कि हम लोग 50 लोग हैं सब के सब शूटर हैं.
    अजय कश्यप- 70 लड़के हैं अपने पास सब बेस्ट शूटर हैं. सब फील्डिंग लगा कर बैठे हैं. घर से लेकर हर जगह का बायोडाटा है मेरे पास. बस एक गोली… और उसकी (आपत्तिजनक शब्द) गाड़ी चाहें बुलेट प्रूफ क्यों ना हो… उसके (आपत्तिजनक शब्द) निकल जाएंगे.
    सामने वाला व्यक्ति- कौन सी बंदूक है? M416 है क्या? या फिर है जो सिद्धू मूसेवाला के ऊपर चली थी?
    अजय कश्यप- सिद्धू मूसेवाला के ऊपर तो AK 92 से गोली चली थी. मैं किसी को वीडियो भेजता नहीं हूं. वीडियो मेरे पास पड़ा है. हम लोग माल देखते हैं फिर डील करते है. दूसरों को चाहिए तो मैं उसे भी दे देता हूं. पैसा मैं डायरेक्ट अपने अकाउंट में नहीं लेता. पहले पैसा कनाडा भेजा जाता है, उसके बाद अकाउंट में पैसा आता है.

    Share:

    इस देश को भारत पर सबसे ज्यादा भरोसा, जमकर किया निवेश

    Mon Jun 3 , 2024
    नई दिल्ली: विदेशी निवेशकों का भारत पर भरोसा कायम है. अमेरिका-इंग्लैंड को पछाड़ कर अब नया देश भारत में जमकर निवेश कर रहा है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत में सबसे ज्यादा विदेशी निवेश अमेरिका या इंग्लैंड से नहीं बल्कि सिंगापुर से आ रहा है. भारत को बीते वित्त वर्ष 2023-24 में सिंगापुर से सबसे […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved