नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुक्त व्यापार समझौते (FTA) से अगले पांच साल में वस्तुओं एवं सेवाओं का द्विपक्षीय व्यापार 70 अरब डॉलर के पार पहुंच सकता है। यह द्विपक्षीय व्यापार भरोसेमंद कारोबार संबंधों को बढ़ावा देगा। दोनों देशों के बीच एफटीए 29 दिसंबर से लागू हो गया है।
आर्थिक शोध संस्थान ग्लोबल ट्रेड रिसर्च इनीशिएटिव (GTRI) ने कहा कि 23 अरब डॉलर का व्यापार पहले दिन से ही शुल्क मुक्त हो जाएगा। यह भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 2021-22 में 25 अरब डॉलर के वस्तुओं के व्यापार का 93 फीसदी है।
संस्थान के सह-संस्थापक अजय श्रीवास्तव ने कहा, दोनों देशों के बीच यह समझौता कठिन समय में अधिक व्यापार के अवसर उपलब्ध कराएगा। उन्होंने कहा कि भारत के साथ मुक्त व्यापार समझौता ऑस्ट्रेलिया को धीरे-धीरे चीन से दूर होने में मदद करेगा। 2021-22 में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 8.3 अरब डॉलर का निर्यात किया था, जबकि 16.75 अरब डॉलर का आयात किया था।
2023 में दो और एफटीए होने की उम्मीद : गोयल
वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने बृहस्पतिवार को उम्मीद जताई कि 2023 में कम-से-कम दो और एफटीए पर हस्ताक्षर होंगे। समझौते के बाद ऑस्ट्रेलिया भेजे जाने वाले पहले भारतीय माल के लिए मूल प्रमाणपत्र सौंपने के बाद उन्होंने कहा, एफटीए से रत्न-आभूषण, कपड़ा और सूचना प्रौद्योगिकी सहित कई क्षेत्रों को लाभ होगा।
हमारे कारोबार को नए मौके मिलेंगे : ऑस्ट्रेलिया पीएम
ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीस ने कहा कि भारत के साथ एफटीए हमारे देश के व्यवसायों के लिए नए अवसर प्रदान करेगा। एक ट्वीट में उन्होंने कहा, वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निमंत्रण पर अगले साल मार्च में भारत का दौरा करेंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved