नरसिंहपुर। शादी समारोह में शामिल होने आये परिवार के लोगो के साथ आई 7 बर्ष की बच्ची अचानक गायब (suddenly disappeared) हो गई । मामले की जानकारी पुलिस को दी गई पुलिस ने आनन – फानन मे कार्रवाई (quick action) शुरू कर दी एवं मैरिज लान के कैमरे चैक किये गये । वीडियो फुटेज (video footage) के आधार पर एवं शक होने पर आरोपित से गहन पूछताह पर पता चला कि आरोपित द्वारा बच्ची के साथ दुष्कर्म कर हत्या कर दी गई है पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर हिरासत में लिया ।
बुधवार स्थानीय वीरा लान में शादी समारोह में शामिल होने आये परिवार के लोगे के साथ आई बच्ची गुम हो जाने की सूचना पुलिस को दी गई थी। सूचना के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई प्रारंभ कर दी जिसमें बच्ची का शव गन्ने के भूसे के ढेर के नीचे दबा मिला । पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर विभिन्न धाराओं के तहत मामला पंजीबद्ध किया ।
ये है मामला
सिंगपुर रोड पर स्थित वीरा लान मे शादी समारोह पर आये परिजनो के साथ 7 बर्ष की बच्ची भी आई हुई थी जो गायब हो गई । स्टेशनगंज थाना प्रभारी गौरव चाटे द्वारा बताया गया कि परिजनो द्वारा मंगलवार की रात करीब 1 बजे बच्ची के गुम होने की सूचना दी गई। सूचना प्राप्त होते ही बरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी देते हुये कार्रवाई प्रारंभ की गई । लान में लगे कैमरे में आरोपित बच्ची को बाहर ले जाते हुये दिखा एवं आरोपित गायब नजर आया जिससे आरोपित की तलाश शुरू की गई । आरोपित के मिलने पर पूछताछ मे आरोपित ने जुर्म कुबूल किया ।
पुलिस ने बताया कि आरोपित बड्डू ठाकुर उम्र 22 बर्ष निवासी जमुनिया थाना महाराजपुर जिला सागर बीते दो बर्षो से मृतिका के परिवार में नौकरी करता था जो शादी में भी परिजनो के साथ आया था । परिजन शादी कार्यक्रम में व्यस्त थे तभी आरोपी द्वारा बच्ची को लान के पीछे खेत में ले जाकर दुष्कर्म के बारदात को अंजाम दिया गया एवं बच्ची रोने लगी तो गला दबाकर हत्या कर गन्ने के भूसे में दबा दिया ।
परिजनो को करता रहा गुमराह
पुलिस ने बताया कि नौकर (हरवाहा) भी परिजनो के साथ बच्ची को ढूंढता रहा और परिजनो को गुमराह करता रहा बाद में फरार हो गया पुलिस ने वीडियो देखने के बाद नौकर देखा तो वह नही मिला जिससे शक और बढ़ गया और पुलिस आरोपित को तलाश कर गहनता से पूछताछ की जिसमे आरोपित द्वारा जुर्म कुबूल किया एंव गन्ने के भूसे के नीचे बच्ची का शव बरामद किया गया । मौके पर पुलिस के बरिष्ठ अधिकारी भी पहुचे एवं घटना स्थल को देखा । आरोपित के विरूद्ध थाना स्टेशनगंज में 302, 376 व अपहरण, पाक्सो एक्ट सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला पंजतीबद्ध किया गया ।
दो साल से काम कर रहा था
मृत बच्ची के चाचा ने बताया कि आरोपित दो साल से उनके पास काम कर रहा था, उसे वह अपने परिवार की तरह की मानते थे, पारिवारिक शादी समारोह में उसे भी साथ ले गये थे। परिजनों को नौकर पर काफी भरोसा था इसलिए परिजन बच्ची को उसके साथ कहीं भी भेज दिया करते थे। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस द्वारा जिला चिकित्सालय में मासूम बच्ची के शव का पोस्टमार्टम कराकर अंतिम संस्कार के लिए शव परिजनों के सुर्पुद कर दिया। उक्त घटना से नगर सनसनी फैल गयी है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved