• img-fluid

    सांठगांठ कर 9 फर्जी नर्सिंग कॉलेजों को मान्यता देने पर 7 निलंबित

  • October 03, 2021

    • नर्सिंग काउंसिल की तत्कालीन रजिस्ट्रार चन्द्रकला दिवगैया पर आरोप

    भोपाल। 9 फर्जी नर्सिंग कॉलेजों को सांठ गांठ कर जीएनएम कोर्स प्रारंभ करने की अनुमति देने के मामले में स्वास्थ्य विभाग ने चिकित्सा शिक्षा विभाग की अनुशंसा पर नर्सिंग काउंसिल की तत्कालीन रजिस्ट्रार चन्द्रकला दिवगैया और निरीक्षण दल की दो प्राचार्या समेत 6 सिस्टर ट्यूटर को निलंबित कर दिया है। चन्द्रकला दिवगैया को पिछले महीने रजिस्ट्रार के पद से हटा कर उनके मूल विभाग लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण भेज दिया गया था। उनको प्रतिनियुक्त पर दतिया नर्सिंग ट्रेनिंग स्कूल के प्राचार्य पद से 3 सितंबर 2020 को मध्य प्रदेश नर्सिंग रजिस्ट्रेशन काउंसिल का रजिस्ट्रार बनाया गया था।



    ग्वालियर सीएमएचओ ने 15 सितंबर 2021 के नर्सिंग काउंसिल को पत्र जारी किया गया था। इसके तहत ग्वालियर जिले के 9 निजी नर्सिंग होम का पंजीयन एवं लाईसेंस निरस्त किया गया था। साथ ही इन नर्सिंग होम से संबंधित नर्सिंग कॉलेजों की मान्यता को लेकर कार्रवाई करने का लेख किया था। इसमें पता चला कि अपात्र नर्सिंग होम से संबंद्ध कॉलेजों को निरीक्षण टीम ने जीएनएम कोर्स प्रारंभ करने की अनुमति दी। इससे स्पष्ट हुआ कि अीम ने भौतिक निरीक्षण नियामनुसार न करते हुए अपात्र निजी नर्सिंग कॉलेज को मान्यता प्राप्त करवान में निरीक्षणकर्ता दल ने सांठगांठ की। स्वास्थ्य विभाग ने तत्कालीन रजिस्ट्रार नर्सिंग काउंसिल चन्द्रकला दिवगैया, प्राचार्य रीजनल स्कूल ऑफ नर्सिंग जबलपुर मालती लोधी, प्राचार्य शासकीय नर्सिंग कॉलेज उज्जैन संगीता तिवारी, सिस्टर ट्यूटर नेहा टाइटस, सुप्रिया विक्टर, गायत्री पुरोहित, सेवंती पटेल, राजकुमारी ठाकुर और शारदा नागवंशी को निलंबित कर दिया है।

    Share:

    Corona से राहत, Dengu बना सिरदर्द

    Sun Oct 3 , 2021
    रोज 125 से ज्यादा घरों में मिल रहा लार्वा भोपाल। राजधानी में फिलहाल कोरोना (Corona) से राहत है, लेकिन डेंगू (Dengu) सिरदर्द बना हुआ है। भोपाल में रोज नए मामले आ रहे हैं। राजधानी भोपाल में डेंगू का प्रकोप जारी है, बता दें कि राजधानी में लगातार मरीजों की संख्या बढ़ रही है, हर दिन […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved