img-fluid

4 सेकंड में 7 थप्पड़… टोल प्लाजा पर महिला की दबंगई, कर्मचारी को लगा दिए दे दनादन

  • April 14, 2025

    हापुड़: उत्तर प्रदेश के हापुड़ के टोल प्लाजा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से छा गया है. गाजियाबाद की ओर से कार में सवार होकर आई एक महिला ने टोल बूथ में घुसकर एक कर्मचारी की पिटाई कर दी. ये पूरी घटना मौके पर लगे सीसीटीवी फुटेज पर कैद हो गई. इस वीडियो क्लिप के वायर होते ही सोशल मीडिय यूजर्स कड़ी प्रतिक्रिया देते नजर आ रहे हैं.

    यह घटना हापुड़ के छिजरासी टोल प्लाजा की बताई जा रही है. यहां एक महिला ने टोल बूथ में घुसकर एक कर्मचारी को 1 के बाद 1 करीब 4 सेकंड में 7 थप्पड़ दे दना दन लगा दिए. सीसीटीवी फुटेज पर मौजूद जानकारी के अनुसार, यह घटना 13 अप्रैल 2025 को सुबह करीब 8 बजकर 22 मिनट पर हुई थी. हालांकि, वायरल वीडियो की पुष्टि न्यूज 18 नहीं करता है.

    इस वीडियो में टोल प्लाजा के अंदर का नजारा देखने को मिलता है, जहां टोल कर्मी अपने कंप्यूटर पर काम कर रहा होता है. इस दौरान उसकी विंडो पर भी 1-2 लोग दिखाई देते हैं. तभी गेट से एक महिला दनदनाते हुए अंदर घुसती है और टोलकर्मी का गला पकड़कर उसे हिला देती है. बाद में वो भी महिला को धक्का देता है. इसके बाद महिला एक के बाद एक कई थप्पड़ जड़ देती है.


    पिटाई के दौरान, टोलकर्मी भी महिला से बचने की कोशिश करता नजर आता है. मगर, महिला उस पर लगातार अटैक करती रहती है. क्लिप के अंत में कमरे में एक और टोलकर्मी दाखिल होता है और दोनों उस महिला से हाथ जोड़कर माफी मांगते नजर आते हैं. इसी के साथ करीब 45 सेकंड की यह क्लिप खत्म हो जाती है. लेकिन महिला की इस हरकत ने सोशल मीडिया यूजर्स में गुस्सा भड़क गया है.

    इस वीडियो को सोशल मीडिया मंच एक्स पर साझा किया गया है. @NCMIndiaa नाम के यूजर ने सीसीटीवी फुटेज शेयर करते हुए लिखा, हापुड़ के छिजारसी टोल प्लाजा पर महिला ने टोल बूथ में घुसकर टोलकर्मी को चार सेकंड में 7 थप्पड़ जड़ दिए. उत्तर प्रदेश की पुलिस हो या यहां की महिला थप्पड़ मारने में इनका कोई मुकाबला नहीं है. अब तक इस वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं.

    Share:

    काम नहीं कर रहा है UPI तो नो टेंशन, इन तरीकों से करें पेमेंट; बन जाएगा काम

    Mon Apr 14 , 2025
    नई दिल्ली: देश में डिजिटल पेमेंट यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस यानी यूपीआई एक पॉपुलर तरीका है. UPI के जरिए पैसे भेजने और लेने से हमारा जीवन बहुत आसान हो गया है. किराना वाले से लेकर सब्जी वालों को लोग यूपीआई के जरिए पैसे देते हैं. अब दुनिया के कई देशों में भी यूपीआई पेमेंट का इस्तेमाल […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved