अमेठी: अमेठी में रविवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह के तहत 231 जोड़ों ने शादी के बंधन में बंधकर नए जीवन की शुरुआत की. इसमें 37 मुस्लिम जोड़े शामिल थे. एक पंडाल में मंत्रों के साथ फेरे हुए और दूसरी तरफ निकाह पढ़ाए गए. शादी में दूल्हा-दुल्हन के साथ उनके परिजन भी काफी खुश थे. नवदंपतियों को गृहस्थी का सामान और आशीर्वाद देकर विदा किया गया.
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन अमेठी जिले के गौरीगंज जिला मुख्यालय के खंड विकास कार्यालय परिसर में किया गया. इस कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों और विभागीय अधिकारियों की मौजूदगी में विवाह और निकाह कार्यक्रम संपन्न कराया गया. इस कार्यक्रम में शामिल होने वाले प्रत्येक जोड़े को 35 हजार रुपये की धनराशि के साथ 10 हजार रुपये के सामान और जेवरात दिए गए. इसके साथ ही 6 हजार रुपये उनके अन्य व्यवस्थाओं पर खर्च किया गया.
कार्यक्रम को लेकर भाजपा जिला अध्यक्ष राम प्रसाद मिश्र ने कहा कि सरकार हर वर्ग के लिए काम कर रही है. मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में एक छत के नीचे एक तरफ जहां हिंदुओं को उनके दांपत्य जीवन में आगे बढ़ने का काम सरकार ने किया है. वहीं मुस्लिम परिवारों को भी निकाह पढ़वा कर उनके जीवन को खुशहाल बनाने का काम किया है. भाजपा जिला अध्यक्ष ने कहा कि सरकार गरीबों को राशन उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को सिलेंडर, शौचालय, पेंशन सहित सभी लाभ सरकार दे रही है. मैं समझता हूं कि सरकार की सभी महत्वाकांक्षी योजनाएं जन-जन तक पहुंच रही हैं और यह बहुत ही अच्छा काम है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved