भोपाल। राजधानी के अलग-अलग थाना इलाकों में बीते 24 घंटे में सात लोगों की अकाल मौत हो गई। गोविंदपुरा थाना इलाके में मोबाइल चलाने को लेकर युवक को परिजनों ने फटकार लगा दी। इससे नाराज होकर युवक ने फांसी लगा ली। इसी थाना इलाके में सड़क हादसे में घायल युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई। गुनगा थाना क्षेत्र स्थित ग्राम कु ठार में बुधवार शाम खेत की बागड़ में करंट लगने से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। शाहपुरा थाना क्षेत्र स्थित बाबा नगर झुग्गी बस्ती में बुधवार सुबह युवक ने मां की साड़ी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूखी सेवनिया इलाके में रहने वाली एक मंदबुद्धि महिला की गर्दन बच्चे के लिए डाले गए झूले में फं स गई, जिससे उसकी मौत हो गई। इसी थाना इलाके में रहने वाले में एक बुजुर्ग व्यक्ति ने फ ांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। खजूरी सड़क थानांतर्गत ग्राम बकानिया स्थित रेलवे लाइन के पास एक युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। निशातपुरा इलाके में बहन और जीजा के साथ रहने वाले एक युवक ने बुधवार दोपहर घर में फ ांसी लगाकर खुदकु शी कर ली। सभी मामलों में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी है।
परिजनों की फटकार से दुखी होकर युवक ने दी जान
टीआई लोकेंद्र सिंह ठाकुर के अनुसार 24 वर्षीय संजय प्रजापति पुत्र मनोज प्रजापति बरखेड़ा पठानी का रहने वाला था। उसके पिता प्रायवेट काम करते हैं, जबकि वह पढ़ाई छोडऩे के बाद भी कोई काम नहीं करता था। दिन भर मोबाइल फोन में बिजी रहता था। इसी बात को लेकर परिजन उसे फटकार लगाते थे। कामकाज करने को लेकर समझाइश देते थे। युवक इस बात को लेकर परिजनों से बहसबाजी करता था। बुधवार को भी इसी बात को मां पिता ने युवक को फटकार लगा दी थी। जिसके बाद में युवक ने अपने कमरे में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। वहीं गोविंदपुरा स्थित कालीबाड़ी में सड़क किनारे कल सुबह पुलिस को 50 साल का युवक बेहोशी की हालत में घायल अवस्था मेें मिला था। 108 की मदद से उसे अस्पताल पहुंचाया गया था। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी है।
खेत की बागड़ में करंट लगने से युवक की मौत
गुनगा थाना प्रभारी रमेश राय ने बताया कि धर्मेंद्र पारदी पिता मांगीलाल पारदी (35) ग्राम कुठार में रहता था। धर्मेंद्र ने घर में मवेशी पाल रखे थे वह मवेशी चराने के अलावा खेती किसानी कर लिया करता था। धर्मेंद्र के रिश्तेदार दिल कुं वर पारदी ने बुधवार शाम करीब 4:00 बजे पुलिस को सूचना दी थी कि जितेंद्र मीणा के खेत की बागड़ में धर्मेंद्र की लाश पड़ी हुई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने देखा तो खेत की बागड़ में करंट फैला हुआ था। वही बागड़ के पास धर्मेद्र की लाश पड़ी हुई थी। पुलिस ने बताया कि धर्मेंद्र मीणा ने मवेशियों के लिए करंट बिछा कर रखा था उसी करंट की चपेट में आने से धर्मेंद्र की मौत हुई है। पुलिस जांच के बाद खेत मालिक जितेंद्र मीणा के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर सकती है।
निशातपुरा: जीजा के घर साले ने दी जान
निशातपुरा पुलिस के मुताबिक गुलशन चौहान (36) पंचवटी कालोनी फेस-2 में रहने वाली बहन और बहनोई के साथ रहता था और ड्रायवरी करता था। बुधवार दोपहर करीब बारह बजे उसने घर में फ ांसी लगाकर खुदकु शी कर ली। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव बरामद कर पीएम कराया और लाश परिजन को सौंप दी। कमरे की तलाशी में कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सूखी सेवनिया: मंदबुद्धि महिला की गर्दन बच्चे के लिए डाले गए झूले में फं सी मौत
सूखी सेवनिया पुलिस के मुताबिक ग्राम डोब भदभदा थाना सूखी सेवनिया निवासी कांति अहिरवार (24) मंदबुद्धि थी। उसकी शादी गुनगा के ग्राम कलारा में हुई थी। महिला का पति मजदूरी करता है। वह रक्षाबंधन पर अपने मायके आई थी और मामा के घर रह रही थी। बुधवार को महिला और उसकी भाभी घर पर थी। भाभी के बच्चे के लिए घर की म्याल में साड़ी बांधकर झूला बनाया गया था। दोपहर के समय कांति इसी झूले पर बैठकर गोल-गोल घूम रही थी, तभी उसकी गर्दन फं स गई। परिजनों की नजर पड़ी तो उसे फं दे से निकालकर इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने चेक करने के बाद मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए भेज दिया। मामले की जांच की जा रही है।
ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत
खजूरी सड़क थाना पुलिस के मुताबिक योगेश नागर (20) ग्राम बकानिया गांव में रहता था। उसके पिता मनोहर नागर किसानी करते हैं। मृतक के चाचा गीता प्रसाद ने पुलिस को बताया कि बुधवार सुबह योगेश घर से निकल गया था। वह काफ ी देर बाद भी वापस नहीं लौटा तो वह उसकी तलाश में निकले। रेलवे ट्रैक की तरफ पहुंचे तो फ ाटक से कु छ दूरी पर रेलवे लाइन में उसकी लाश पड़ी थी। ट्रेन की चपेट में आने से योगेश का शरीर बुरी तरह से कट गया था। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव बरामद कर पीएम कराया और लाश परिजन को सौंप दी। मामले की जांच की जा रही है।
शाहपुरा: मां की साड़ी से बेटे ने लगाया मौत का फंदा
शाहपुरा थाना सब इंस्पेक्टर अफसार खान ने बताया कि रोहित मालवीय पिता रामबाबू मालवीय (18) बाबा नगर झुग्गी बस्ती में रहता था। वह शराब पीने का आदी था। अक्सर वह सुबह से ही शराब पी लिया करता था। बुधवार सुबह भी उसने अत्यधिक शराब पी रखी थी। शराब के नशे में उसने मां की साड़ी से फ ांसी लगा ली। परिजन उसे फं दे से उतारकर अस्पताल लेकर पहुंचे थे, वह डॉक्टर ने प्राथमिक जांच में रोहित को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव बरामद कर पीएम के लिए पहुंचा दिया था। रोहित के हाथ में करीब 50 से ज्यादा कट के निशान देखे थे। इसके अलावा पैर में भी एक बड़ा कट का निशान मिला था। सभी निशान पुराने थे। पुलिस ने प्रेम प्रसंग की आशंका जाहिर करते हुए परिजन से पूछताछ की थी, लेकिन परिजन ने प्रेम प्रसंग की बात से साफ इंकार करते हुए चौंकाने वाला जवाब दिया। परिजन ने बताया कि रोहित शराब के नशे में परिजन अथवा अन्य के साथ मारपीट नहीं करता था बल्कि खुद पर ब्लेड से हमला कर लिया करता था।
सूखी सेवनिया: बुजुर्ग व्यक्ति ने फ ांसी लगाकर की खुदकु शी
सूखी सेवनिया पुलिस के मुताबिक प्रभूलाल कु शवाहा (60) ग्राम सूखी सेवनिया में रहते थे और प्रायवेट काम करते थे। प्रभूलाल को शराब पीने की लत थी। मंगलवार को उन्होंने पत्नी से शराब के लिए रुपये मांगे तो पत्नी ने कहा कि आज बेटे का जन्मदिन है, इसलिए शराब नहीं पीना। इसको लेकर उनका पत्नी और परिजनों से विवाद हुआ था। रात को परिवार वाले भोजन करने के बाद सो गए। बुधवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे परिजनों की नजर पड़ी तो प्रभूलाल घर के बाहर लगे टीनशेड में फ ांसी के फं दे पर लटके मिले। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम कराने के बाद लाश परिजन को सौंप दी है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved