नोएडा (Noida)। ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) में बड़ा सड़क हादसा (big road accident) हो गया। बादलपुर में जीटी रोड हीरो मोटर्स फैक्ट्री के सामने रोडवेज बस (roadways bus) ने 7 लोगों को टक्कर (hit 7 people) मार दी। इस हादसे में 4 लोगों की मौत (4 people died) हो गई और तीन लोग जख्मी हो गये। बताया जा रहा है कि बदायूं डिपो की बस दिल्ली जा रही थी और इसी दौरान इस हादसा हो गया। आरोपित चालक बस छोड़कर फरार हो गया। हादसे में जान गंवाने वाले लोग फैक्ट्री के कर्मचारी बताए जा रहे हैं।
बताया जा रहा है कि थाना बादलपुर थाना क्षेत्र के में देर रात रात 11: 30 बजे हीरो मोटर्स कंपनी के कर्मचारियों की शिफ्ट खत्म हो रही थी। उसी समय नोएडा डिपो की बस नंबर यूपी 32 LN 3295 दादरी से नोएडा की तरफ जा रही थी। इस बस की चपेट में 7 लोग आ गए।
मृतकों में संकेश्वर कुमार दास पुत्र जगदीश दास उम्र 25 वर्ष निवासी खड़िया थाना बरियारपुर जिला, मुंगेर (बिहार), मोहरी कुमार पुत्र बिच्छू दास उम्र 22 वर्ष निवासी खरवा थाना रजान जिला बांका (बिहार), सतीश पुत्र प्रभा शंकर उम्र 25 वर्ष निवासी कपूरी थाना मेजा की मौके पर मृत्यु हो गई थी।
इनके अलावा गोपाल पुत्र आजाद उम्र 34 वर्ष निवासी पटवारी का बाग ग्राम अच्छेजा थाना बादलपुर (गौतमबुद्धनगर) की मृत्यु जिला अस्पताल में उपचार के दौरान हो गई। हादसे में अनुज, धर्मवीर, संदीप गम्भीर रूप से घायल हो गए हैं।
घायलों को बादलपुर पुलिस द्वारा जिला अस्पताल गौतमबुद्धनगर में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था जहां से उन्हें सफदरगंज दिल्ली में रेफर कर दिया है। मृतकों के शवों का पंचायतनामा कर पोस्टमार्टम के लिये भेजा जा चुका है। रोडवेज बस को जब्त कर लिया गया है। पीडितों के परिजनों को सूचना दी गई है। प्रकरण के सम्बन्ध में अभियोग पंजीकृत कर चालक की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved