img-fluid

पाकिस्तान में एक ही परिवार के 7 लोगों की जिंदा जलकर हुई मौत, आग में मकान भी राख

October 17, 2021

इस्लामाबाद: पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्वी हिस्से में शनिवार रात को आग लगने (Fire in Pakistan) से एक ही परिवार के 7 सदस्यों की मौत हो गई. पुलिस इस घटना की तफ्तीश कर रही है. बचाव सेवा के प्रमुख डॉ. हुसैन मियां ने रविवार को बताया कि पंजाब प्रांत (Punjab province) में मुजफ्फरगढ़ जिले (Muzaffar Garh district) के अलीपुर इलाके (Ali Pur area) में स्थित एक मकान में आग लगी.

बचाव सेवा के प्रमुख डॉ. हुसैन मियां ने बताया कि फायर ब्रिगेड कर्मियों ने 65 वर्षीय व्यक्ति, 35 और 19 वर्ष की दो महिलाओं, तीन, 10 और 12 साल के तीन लड़कों और दो महीने के शिशु का शव बरामद किया. डॉ. हुसैन मियां ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम और फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है.


पुलिस ने बताया कि आग लगने की वजह का पता लगाया जा रहा है और जांचकर्ता यह पता लगा रहे हैं कि जब आग लगी तो परिवार का कोई भी सदस्य जगा क्यों नहीं. इससे पहले, अगस्त महीने में कराची (Karachi) के मेहरान कस्बे में स्थित एक केमिकल फैक्ट्री में आग (Chemical Fire) लग गई.

इस हादसे में 15 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई थी. बताया गया था कि दमकलकर्मियों ने इमारत से जली हुई अवस्था में लाशों को बाहर निकाला था. आग इतनी भयानक थी कि इसे बुझाने के लिए पाकिस्तान रेंजर्स (Pakistan Rangers) को लगाना पड़ा.

बताया गया कि इस हादसे में मृतकों की संख्या इसलिए बढ़ गई थी, क्योंकि दमकल विभाग के कर्मचारी लेट से पहुंचे. इसके अलावा, इमारत से निकलता काला धुआं भी एक मुसीबत बनकर उभरा, जिसकी वजह से दमकल कर्मियों को इमारत के अंदर प्रवेश करने में कठिनाई का सामना करना पड़ा. इस हादसे में एक ही परिवार के चार सदस्यों की भी मौत हो गई थी. आग बुझाने के दौरान दो दमकलकर्मी भी जख्मी हो गए थे.

Share:

ये पुलिस करेगी आम लोगो की रक्षा, थाने से ही चोरी हो गए 25 लाख रुपये, सफाई देने में जुटी पुलिस

Sun Oct 17 , 2021
आगरा: ताजनगरी आगरा (Agra) में यूपी पुलिस (UP Police) ने अपने सभी दावों की पोल खोलकर रख दी है. अपराधियों के खिलाफ एक्शन की बात करने वाली यूपी पुलिस खुद के थानों की हिफाजत नहीं कर पा रही है. आगरा के थाने के माल खाने से 25 लाख रुपए कैश चोरी हो गए और पुलिस […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved