img-fluid

पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना में सिलेंडर ब्लास्ट से पटाखों में लगी आग, 7 लोगों की मौत

  • April 01, 2025

    कोलकाता. पश्चिम बंगाल (West Bengal) के दक्षिण 24 परगना (South 24 Parganas)  जिले के ढोलाहाट इलाके में एक भीषण विस्फोट (massive explosion) में सात लोगों (7 people) की मौत हो गई. यह धमाका एक घर में सिलेंडर फटने (cylinder blast) के बाद वहां रखे पटाखों (Fireworks) में विस्फोट होने से हुआ, जिससे पूरा घर तहस-नहस हो गया.


    सिलेंडर ब्लास्ट से पटाखों में लगी आग
    शुरुआती जानकारी के मुताबिक, सुंदरबन के ढोलाहाट इलाके में विस्फोट बनिक परिवार के घर में हुआ. यह परिवार यहां कई सालों से पटाखा बनाने का काम करते थे. घर में कुल 11 सदस्य रहते थे, जिनमें से चार अभी भी लापता हैं. इस धमाके की वजह से घर में रखे पटाखों ने आग पकड़ ली और बड़ा विस्फोट हो गया. विस्फोट इतना जबरदस्त था कि पूरा घर ढह गया और आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई.

    इस दर्दनाक हादसे में सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई अन्य के घायल होने की आशंका जताई जा रही है. मरने वालों में तीन बच्चे भी शामिल हैं. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल की टीमें मौके पर पहुंचीं और राहत कार्य शुरू किया.

    घटनास्थल पर पहुंची पुलिस
    पश्चिम बंगाल पुलिस ढोलाहाट इलाके में मंगलवार सुबह को घटनास्थल पर पहुंची, जहां बीती रात को विस्फोट हुआ था. समाचार एजेंसी एएनआई ने एक्स पर वीडियो पोस्ट शेयर किया है. जिसमें कुछ पुलिस वाले उस घर के बाहर खड़े नजर आ रहे हैं जहां विस्फोट हुआ था. वीडियो में गैस सिलेंडर पास के तालाब में फेंका हुआ दिख रहा है. घर की खिड़कियां टूटकर गिरने पर आ गईं हैं.

    Share:

    Jammu Kashmir: कठुआ में सुरक्षाबलों ने आतंकियों को घेरा, 9 दिनों में तीसरी मुठभेड़

    Tue Apr 1 , 2025
    श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के कठुआ (Kathua) में आतंकवादियों (terrorists) के खिलाफ सुरक्षाबलों (Security forces) का ऑपरेशन जारी है. अब इस ऑपरेशन को लेकर बड़ी जानकारी सामने आ रही है. खबर है कि जम्मू-कश्मीर पुलिस और आतंकवादियों के बीच फिर से गोलीबारी शुरू हो गई है. कठुआ के ऊपरी इलाकों में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकवादियों […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved