img-fluid

कर्नाटक में टक्कर के बाद बस में आग लगने से 7 लोगों की जलकर मौत

June 03, 2022


कलबुर्गी । कर्नाटक (Karnataka) के कलबुर्गी जिले (Kalburgi District) में शुक्रवार तड़के हैदराबाद जा रही स्लीपर बस (Hyderabad Bound Sleeper Bus) में टक्कर के बाद (After Collision) आग लगने (Catches Fire) से कम से कम सात लोगों की जलकर मौत हो गई (7 People Burnt to Death) । सूत्रों ने बताया कि सभी मृतक हैदराबाद के रहने वाले थे। करीब 12 यात्री घायल हो गए हैं, जिन्हें कलबुर्गी के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


कलबुर्गी जिले की पुलिस अधीक्षक ईशा पंथ ने कहा कि प्रारंभिक जांच के अनुसार यह संदेह है कि 7 से 8 यात्री बस के अंदर फंस गए थे, जिस कारण उनकी जलकर मौत हो गई। उन्होंने कहा कि हालांकि, इस स्तर पर त्रासदी में मौतों की सही संख्या बताना संभव नहीं है। घटना बीदर-श्रीरंगपटना हाईवे पर कलबुर्गी जिले के कमलापुर तालुक के बाहरी इलाके में सुबह करीब 6.30 बजे हुई। बस गोवा से हैदराबाद जा रही थी।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि एक लॉरी से टकराने के बाद बस में आग लग गई। हादसे के वक्त बस में 35 से ज्यादा यात्री सवार थे। निजी बस गोवा में ऑरेंज कंपनी की थी। टक्कर के बाद बस में आग लगने के कारण स्थानीय लोग उसके पास नहीं जा सके। उन्होंने पुलिस, फायर ब्रिगेड और आपातकालीन सेवाओं को सूचित किया।

Share:

विश्व साइकिल दिवस पर अनुराग ठाकुर ने साइकिल चलाकर लोगों को दिया संदेश

Fri Jun 3 , 2022
नई दिल्ली । विश्व साइकिल दिवस पर (On World Bicycle Day) केंद्रीय खेल मंत्री (Union Sports Minister) अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने मेजर ध्यानचंद राष्ट्रीय स्टेडियम (Major Dhyan Chand National Stadium) से साइकिल रैली (Cycle Rally) में साइकिल चलाकर (By Cycling) लोगों को दिया संदेश (Gave a Message to the People ) । उन्होंने करीब […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved