img-fluid

नीमच: डिनर में खाई बैंगन की सब्जी, आधी रात को 7 लोगों की बिगड़ी ऐसी तबीयत, फिर…

  • March 24, 2025

    नीमच: मध्य प्रदेश के नीमच (Neemuch) में बैंगन की सब्जी (Brinjal Sabzi) और रोटी खाना एक परिवार को भारी पड़ गया. परिवार के 7 लोगों ने डिनर में बैंगन की सब्जी और रोटी खाई जिसके बाद रात 11 बजे सभी की तबीयत खराब होने लगी. आनन-फानन में सभी लोग अस्पताल पहुंचाए गए. हालत इतनी ज्यादा गंभीर हो गई कि उन्हें रतलाम के मेडिकल कॉलेज रेफर करना पड़ गया. फूड पॉइजनिंग की आशंका जताई जा रही है. खाने के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं.

    पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस की मानें तो उपनगर बघाना में रहने वाले कैलाश चंद्र रेगर के घर पर रविवार रात रोटी और बैंगन की सब्जी बनी थी. रात 11 बजे एक-एक कर सभी की हालत खराब होने लगी. पड़ोसियों ने सभी को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती करवाया.


    घटना की जानकारी मिलते ही एसपी अंकित जायसवाल, एडीएम लक्ष्मी गामड़ सहित प्रशासनिक और पुलिस अमला जिला हॉस्पिटल पहुंच गया. जहां पीड़ित परिवार से चर्चा की गई. हालांकि, मरीजों का स्वास्थ्य ज्यादा खराब होने की वजह से ज्यादा बात नहीं हो पाई.

    सिविल सर्जन डॉ. महेंद्र पाटिल ने बताया कि 7 लोग अस्पताल में भर्ती हुए हैं. बैंगन की सब्जी और रोटी खाने की वजह से स्वास्थ्य खराब होना बताया गया है. वे ठीक से बात नहीं कर पा रहे हैं. उन्हें बोलने में परेशानी हो रही है. हमारी टीम उपचार में जुटी है. मरीजों में 14-15 साल के बच्चे भी मरीजों में शामिल है. कैलाश चंद्र रेंगर की हालत ज्यादा खराब है. जांच रिपोर्ट के बाद ही उनके बीमार होने की वजह पता चलेगी.

    Share:

    UP : मां ने पांच लाख में अपनी नाबालिग लड़की को बेचा, विरोध किया तो छत से फेंका, टूटी रीढ़ की हड्डी

    Mon Mar 24 , 2025
    नई दिल्‍ली । यूपी (UP) के कानपुर नाबालिग (Minor girl) को बेचने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीड़ित लड़की ने अपनी मां (Mother) पर खुद को पांच लाख में 10 साल बड़े लड़के को बेचने का आरोप लगाया। परिवार काफी समय से गुरुग्राम में रहता है। घाटमपुर की रेउना पुलिस पर आरोप है कि […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved