नोएडा । नोएडा (Noida) के सेक्टर-93बी स्थित (Located in Sector-93B) ग्रैंड ओमेक्स सोसाइटी में (In Grand Omaxe Society) फिर हुए बवाल में (Again in Ruckus) 7 लोग गिरफ्तार किये गए (7 People Arrested), जबकि एसएचओ को निलंबित कर दिया गया (SHO Suspended) ।
रविवार रात कथित भाजपा नेता श्रीकांत त्यागी के करीब 12 गुर्गे सोसाइटी में घुस गए और अभद्रता और छेड़छाड़ का मामला दर्ज कराने वाली महिला के फ्लैट में जाकर धमकी देने लगे। शोर सुनकर सोसाइटी के लोग जुटे तो गुर्गो ने उनसे बदसलूकी करते हुए मारपीट कर दी। घटना की सूचना मिलते ही सोसाइटी के सैकड़ों लोग जमा हो गए सोसाइटी में 1 घंटे तक हंगामा होता रहा। अफरा-तफरी के बीच 5 आरोपी फरार हो गए, जबकि 7 बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
इस मामले में पुलिस कमिश्नर ने लापरवाही के मामले में देर रात एसएचओ फेस टू सुजीत उपाध्याय को निलंबित कर दिया है। पुलिस कमिश्नर के मुताबिक, श्रीकांत त्यागी के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई होगी और उसकी अवैध संपत्तियों को जप्त किया जाएगा।
रविवार देर रात हुए इस बवाल में मौके पर गौतमबुद्ध नगर के सांसद डॉ. महेश शर्मा, पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह, गौतम बुद्ध नगर के जिलाधिकारी सुहास एलवाई, नोएडा के विधायक पंकज सिंह समेत कई अधिकारी पहुंच गए। लोगों को समझाया-बुझाया गया और बताया गया कि श्रीकांत त्यागी पर जल्द कड़ी कार्रवाई होगी।
नोएडा पुलिस दिल्ली से लेकर लखनऊ तक आरोपी श्रीकांत त्यागी की तलाश कर रही है। पुलिस की 12 टीमें 15 ठिकानों पर दबिश दे रही है। रविवार को पुलिस ने नोएडा, दिल्ली, लखनऊ, गाजियाबाद, मेरठ से लेकर अन्य शहरों में संभावित ठिकानों और दोस्तों और रिश्तेदारों के घरों को खंगालना शुरू किया, लेकिन श्रीकांत का कोई भी सुराग नहीं मिला।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved