• img-fluid

    ईद के 7 तो राखी के बचे हैं

  • July 25, 2020

    • 9 दिन, मध्य क्षेत्र के व्यापारी बोले-हमारे बाजार भी खोलो
    • राजबाड़ा और आसपास के क्षेत्र के बाजारों को पूरे 6 दिन खोलने की मांग

    इन्दौर। ईद और राखी जैसे बड़े त्योहारों को लेकर शहर के बड़े बाजारों को भी सप्ताह के पूरे 6 दिन खोलने की मांग उठ रही है। फिलहाल प्रशासन ने सोमवार से झोन 2 के सभी बाजारों को पूरे 6 दिन खोलने का निर्णय लिया है। झोन 1 के व्यापारियों का कहना है कि ईद में 7 तो राखी में मात्र 9 दिन बचे हैं, ऐसे में इन बाजारों को खोला जाना चाहिए।
    झोन 2 के अंतर्गत आने वाले शहर के नए मध्य क्षेत्र और राजकुमार ब्रिज के बाद का पूर्वी क्षेत्र का हिस्सा, एमजी रोड, पलासिया, विजयनगर, मालवामिल जैसे क्षेत्रों को सोमवार से पूरे 6 दिन के लिए खोल दिया जाएगा। इसका निर्णय कल क्राइसिस मैनेजमेंट समिति की बैठक में हो चुका है, केवल अधिकृत आदेश आना बाकी है। इसी को देखते हुए झोन 1 में आने वाले शहर के मध्य बाजार सीतलामाता बाजार, कपड़ा मार्केट, बर्तन बाजार, मारोठिया बाजार, बोहरा बाखल, एमजी रोड, जवाहर मार्ग, बंबई बाजार, राजमोहल्ला जैसे बाजारों को खोलने की भी मांग उठ रही है। इन क्षेत्र के व्यापारियों का कहना है कि अभी लेफ्ट और राइट के अनुसार दुकानें खोली जा रही हैं, लेकिन जिस प्रकार से धंधा होना चाहिए वैसा नहीं हो पा रहा है। चूंकि अब राखी और ईद जैसे बड़े त्योहार आ रहे हैं और ज्यादातर लोग यहीं से खरीददारी करते हैं इसलिए इन बाजारों को भी सप्ताह के 6 दिन खोले जाना चाहिए और अगले रविवार को भी बाजार के लिए छूट दी जाना चाहिए। इसको लेकर व्यापारियों का एक प्रतिनिधि मंडल समिति के सदस्यों से मिलने वाला है।

    Share:

    11 हजार बिस्तरों की जरूरत पड़ेगी इलाज के लिए

    Sat Jul 25 , 2020
    – अगस्त अंत तक 7 हजार और कोरोना मरीजों की बढ़ सकती है इंदौर में संख्या इंदौर। 161 और नए कोरोना मरीजों के साथ इंदौर में कुल मरीजों का आंकड़ा अब 6709 हो गया है। 1800 से अधिक मरीज उपचाररत हैं और कल 27 मरीज स्वस्थ होकर घर पहुंचे। अभी लगातार पॉजिटिव मरीजों की संख्या […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved