• img-fluid

    दिल्ली में बेबी केयर सेंटर में आग से झुलसकर 7 नवजात की मौत, 5 अस्पताल में भर्ती

  • May 26, 2024


    नई दिल्ली. पूर्वी दिल्ली (dehli) के विवेक विहार (Vivek Vihar) में शनिवार रात एक दर्दनाक हादसा (accident) हो गया जहां एक शिशु देखभाल केंद्र (Baby Care Centre) में भीषण आग (fire) लगने से 7 बच्चों की मौत हो गई है. 12 बच्चों को कल देर रात रेस्क्यू (rescue) कराया गया था उसमें से अस्पताल (hospital) मे इलाज के दौरान 7 बच्चों की मौत हुई है. 5 बच्चे अभी अस्पताल में भर्ती है एक बच्चा वेंटीलेटर पर रखा हुआ है.


    दिल्ली अग्निशमन सेवा ने कहा कि उसे रात 11.32 बजे विवेक विहार क्षेत्र के ब्लॉक बी, आईटीआई के पास, बेबी केयर सेंटर से आग लगने की सूचना मिली थी. नौ दमकल गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया.

    अधिकारियों ने बताया कि इमारत से 12 नवजात शिशुओं को रेस्क्यू किया गया. यह घटना उस दिन हुई है जब गुजरात के राजकोट शहर में एक भीड़भाड़ वाले गेमिंग जोन में भीषण आग लगने और इमारत ढह जाने से कम से कम 27 लोगों की मौत हो गई थी, जिसमें अधिकांश बच्चे शामिल थे.

    120 गज की बिल्डिंग में बना था बेबी केयर सेंटर
    दिल्ली फायर विभाग के मुताबिक, बेबी केयर सेंटर 120 गज की बिल्डिंग में बना था. फर्स्ट फ्लोर से 12 बच्चों को रेस्क्यू कराया गया था जिसमें से 7 बच्चों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया 5 अभी भर्ती हैं. एक बच्चा जो ICU में था उसने आज सुबह दम तोड़ दिया.आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है.

    सेंटर के अंदर पड़े थे ऑक्सीजन सिलेंडर

    बेबी केयर सेंटर के बगल में एक बिल्डिंग थी उस पर भी आग की लपटें गई थी लेकिन गनीमत ये रही कि वहां कोई जनहानि नहीं हुई. बेबी केयर सेंटर के अंदर बड़ी संख्या में ऑक्सीजन सिलेंडर पड़े हुए हैं.

    कुछ ऑक्सीजन सिलेंडर आग में फटे भी थे जो मौके पर दिखाई दे रहा है. दमकल के 16 वाहन रात को मौके पर पहुंचे और करीब 50 मिनट के अंदर आग पर काबू पा लिया

    Share:

    पंजाब को लेकर ज्‍यादा चिंतित भाजपा, छठे चरण की वोटिंग के बाद क्‍या है उम्‍मीद; जानें भगवा कैंप का मिजाज

    Sun May 26 , 2024
    नई दिल्‍ली(New Delhi) । भीषण गर्मी (extreme heat)और पिछले चुनाव (last election)की तुलना में कम मतदान के बावजूद भाजपा (B J P)न केवल अपनी जीत को लेकर आश्वस्त(confident) है बल्कि पिछले रिकॉर्ड(record) को तोड़ने की भी उम्मीद(Hope) लगाए है। छठे चरण का मतदान पूर्ण होने के बाद पार्टी अब सातवें और आखिरी चरण की तैयारी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved