• img-fluid

    इस सप्ताह खुलेंगे 7 नए आईपीओ, 5 कंपनियों की होगी लिस्टिंग

  • August 19, 2024

    नई दिल्ली। आज सोमवार से शुरू होने जा रहे कारोबारी सप्ताह (Business week) के दौरान 7 नए आईपीओ की ओपनिंग (Opening of 7 new IPOs) होने वाली है। इसी तरह इस सप्ताह 5 कंपनियां के शेयर स्टॉक मार्केट में लिस्ट (Shares of 5 companies listed stock market) होने वाले हैं। मतलब अगले सप्ताह इन पांच शेयरों में कारोबार शुरू हो जाएगा। इंटरआर्क बिल्डिंग प्रोडक्ट्स का आईपीओ 19 अगस्त को खुलेगा। कुल 600.29 करोड़ रुपये का ये आईपीओ 21 अगस्त को बंद होगा। आईपीओ के तहत शेयर का प्राइस बैंड 850 से 900 रुपये तय किया गया है। निवेदक आईपीओ के तहत 16 शेयर के लॉट में अप्लाई कर सकेंगे। कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 26 अगस्त को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में होगी।


    इसी तरह फॉर्क्स स्टूडियो का आईपीओ भी 19 अगस्त को खुलने के बाद 21 अगस्त को बंद होगा। कंपनी इस आईपीओ के जरिए 37.44 करोड़ रुपये जुटाने की कोशिश कर रही है। आईपीओ के तहत शेयरों का प्राइस बैंड 77 से 80 रुपये तय किया गया है, जबकि इसका लॉट साइज 1,600 शेयर है। फॉर्क्स स्टूडियो के शेयरों की लिस्टिंग 26 अगस्त को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के एसएमई प्लेटफॉर्म पर होगी। इसके अलावा ब्रेस पोर्ट लॉजिस्टिक्स का 24.41 करोड़ रुपये का आईपीओ 19 से 21 अगस्त के बीच सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। इसका प्राइस बैंड 76 से 80 रुपये तय किया गया है। अगले सप्ताह आने वाले आईपीओ में अगला नाम आइडियल टेक्नोप्लास्ट इंडस्ट्रीज का है।

    कंपनी का 16.03 करोड़ रुपये का पब्लिक इश्यू 21 अगस्त से लेकर 23 अगस्त तक सब्सक्रिप्शन के लिए उपलब्ध होगा। इसके शेयरों की लिस्टिंग एनसीसी के एसएमई प्लेटफॉर्म पर 28 अगस्त को होगी। क्यूवीसी एक्सपोर्ट्स का आईपीओ भी 21 अगस्त से 23 अगस्त तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। इसी तरह ओरिएंट टेक्नोलॉजी का 214.76 करोड़ रुपये का आईपीओ भी 21 से 23 अगस्त के बीच खुलने वाला है इस आईपीओ के लिए 195 से 206 रुपये का प्राइस बैंड तय किया गया है। इसके अलावा रिसोर्सफुल ऑटोमोबाइल का 11.99 करोड़ रुपये का पब्लिक इश्यू 22 अगस्त से 26 अगस्त के बीच खुलेगा। कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 29 अगस्त को होगी।

    आईपीओ के अलावा अगले सप्ताह 5 कंपनियों के शेयर भी स्टॉक मार्केट में लिस्ट होने वाले हैं। सनलाइट रीसाइकलिंग इंडस्ट्रीज और पॉजिट्रॉन एनर्जी के शेयर 20 अगस्त को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के एसएमई प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होंगे। 20 तारीख को ही सरस्वती साड़ी डिपो के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट किए जाएंगे। इसके अलावा 21 अगस्त को सॉल्व प्लास्टिक प्रोडक्ट्स के शेयर एनएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर और ब्रॉक लाइफ केयर हॉस्पिटल के शेयर बीएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होंगे।

    Share:

    हीरो मोटो कॉर्प को मिला 17 करोड़ रुपये का जीएसटी नोटिस

    Mon Aug 19 , 2024
    नई दिल्‍ली। देश एवं दुनिया में दोपहिया वाहन बनाने वाली सबसे बड़ी कंपनी ( largest two-wheeler manufacturing company) हीरो मोटो कॉर्प लिमिटेड (Hero Moto Corp Limited) को दिल्ली माल एवं सेवा कर (जीएसटी) के अधिकारियों (Delhi Goods and Services Tax (GST) officials) से 17 करोड़ रुपये से अधिक की टैक्स डिमांड (कर मांग) का नोटिस […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved