पुलिस ने चोर पकड़ा, पूराना गुंडा निकला
इंदौर। शादी समारोह में आए मेहमानों के मोबाइल (Mobile) चोरी हो गए। पुलिस (Police) ने चोर को पकडक़र उसके पास से मोबाइल जब्त किए हैं। चोर की पहचान सीटीवीवी कैमरों के आधार पर हुई।
अन्नपूर्णा टीआई गोपाल परमार ने बताया कि सिंधी कॉलोनी की हर्षा हर्षपाल के भाई शरद की शादी के लिए सुदामा नगर में झूलेलाल मंदिर के सामने एक हॉल बुक किया गया था, जिसमें सभी मेहमान सो रहे थे। इस दौरान हॉल का गेट खुला था। कोई चोर अंदर घुसा और 7 मोबाइल चोरी कर ले गया। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो पता चला कि चोरी में अन्नपूर्णा क्षेत्र की झोपड़पट्टी में रहने वाले हेमंत ठाकुर का हाथ है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया और चोरी के मोबाइल जब्त किए। आरोपी के बारे में बताया जा रहा है कि वह क्षेत्र का पुराना गुंडा है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved