• img-fluid

    महू में 7 तेंदुए कैमरे में कैद, लोगों में दहशत

  • February 13, 2021


    इंदौर। महू क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में गायों के शिकार के बाद वन विभाग द्वारा लगाए गए कैमरों में 7 तेंदुए कैद हुए हैं। इसके बाद ग्रामीण इलाकों में दहशत फैली हुई है। इन तेंदुओं ने पिछले सप्ताह जहां छोटीजाम में एक गाय को मारा था, वहीं दो दिनों में दो और गायों को शिकार बनाया है।
    रेंजर सोहन जोशी ने बताया कि ग्राम भगोरा और बडिय़ा में दो गायों का शिकार किया गया है। इसके बाद ग्राम भगोरा में 3 तथा ग्राम बडिय़ा में 4 तेंदुए दिखे हैं। उल्लेखनीय है कि इसके पहले भी ग्राम मांगलिया और पीपल्दा में दो गायों को मौत के घाट उतार दिया था। हालांकि तेंदुओं ने अभी जंगली क्षेत्र में शिकार किए हैं, इसलिए वन विभाग की टीम उन्हें पकडऩे का प्रयास नहीं कर रही है, लेकिन आसपास के गांवों में इस बात को लेकर दहशत है कि तेंदुए कहीं ग्रामीण इलाकों का रुख न कर लें। वन विभाग के कैमरों में जिन इलाकों में तेंदुए कैद हुए हैं उसकी दहशत से बडग़ांव बड़ौदा, मलेंडी, आशापुरा, मांगलिया व पीपल्दा सहित आसपास के गांव के लोग डरे हुए हैं। आलम यह है कि घर से टोली बनाकर निकल रहे है, वहीं खेतों में काम करने जाने वाले किसान व आदिवासी भी अकेले नहीं निकल रहे हैं। कुछ लोग तो शाम ढलते ही घर के बाहर अलाव जला रहे हैं।


    Share:

    प्रदेश में माफिया के खत्म होने तक जारी रहेगा अभियान

    Sat Feb 13 , 2021
    चिटफंड कम्पनियों, अतिक्रमणकारियों और कालाबाजारियों के खिलाफ जारी है ताबड़तोड़ कार्रवाई भोपाल। प्रदेश में सुशासन और कानून के राज की स्थापना की दिशा में विभिन्न स्तर पर तेजी से काम किया जा रहा है। इसके लिए चिटफंड कम्पनियों, अतिक्रमणकारियों, अवैध शराब के धंधों में लिप्त लोगों, खाद्य सामग्री की कालाबजारी करने वालों, धोखाधड़ी करने वालों […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved