• img-fluid

    समर्थन मूल्य पर खरीदा गया 7 लाख टन गेहूँ रखा गया जिले के वेयर हाउसों में

  • December 09, 2023

    • वर्तमान में करीब ढाई लाख टन गेहूँ का भंडारण शेष है, सुरक्षा का जिम्मा स्थानीय वेयर हाऊस का-लगातार हो रही है चोरी की वारदात

    उज्जैन। समर्थन मूल्य पर चालू वित्त वर्ष में सरकार ने उज्जैन जिले के किसानों से 7 लाख टन गेहूं समर्थन मूल्य पर खरीदा था और इन्हें अलग-अलग वेयर हाउस में रखवाया था। अभी भी लगभग ढाई लाख टन गेहूं वेयरहाउसों में रखा हुआ है। लगातार चोरियों ने कई तरह की आशंकाओं को जन्म दिया है।



    उल्लेखनीय है कि समर्थन मूल्य पर खरीदा गया सरकारी गेहूं जिले के अलग-अलग वेयरहाउस में भंडारण किया गया था। लेकिन पिछले एक सप्ताह में तीन बड़ी चोरियां जिले के वेयरहाउसों में हो चुकी है। यहां से कर बेखौफ होकर ट्रैक्टर ट्राली लाकर हजारों क्विंटल गेहूं चोरी करके ले गए। हैरत की बात यह रही की जहां वेयर हाउस में चोरियां हुई वहां चौकीदार और निगरानी के लिए लगाए गए सीसीटीवी कैमरे भी किसी काम नहीं आ सके। इन चोरी की घटनाओं में पहली घटना राघवी थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम झांगरा फंटा स्थित रिद्धि सिद्धि वेयरहाउस में हुई। यहां रात में बदमाशों ने ट्रक लगाकर 120 बोरी गेहूं चुराया और आसानी से फरार हो गए। वहीं दूसरी घटना उज्जैन जिले के उन्हेल में हुई। यहां स्थित मूर्ति वेयरहाउस में समर्थन मूल्य के खरीदे गए 75 बोरी गेहूं चुरा लिए थे?। वहीं अगले दिन फिर इसी वेयरहाउस से 327 बोरी गेहूं फिर चोरों ने चुरा लिया। दो सप्ताह पहले भी इसी वेयरहाउस से 75 बोरी गेहूं चोरी हुआ था। घटना के बाद कल एफएसएल की टीम मौके पर जांच करने के लिए भी पहुंची थी। हालांकि पुलिस भी यहां लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। लेकिन हैरत की बात है कि लाखों रुपए का सरकारी गेहूं वेयरहाउस से आसानी से चोरी हो रहा है। ऐसे में उनकी सुरक्षा पर सवाल खड़े होने के साथ-साथ विभाग की मिली भगत और लापरवाही की आशंकाएं भी उत्पन्न हो रही है।

    जवाबदारी उन्हीं की, अभी अवकाश पर हूँ
    इस बारे में वेयरहाउस जिला शाखा उज्जैन के प्रबंधक अविनाश व्यास से चर्चा की गई तो उन्होंने बताया कि इस वर्ष जिले में 7 लाख टन गेहूं समर्थन मूल्य पर खरीदा गया था और अलग-अलग वेयरहाउस में जिले में रखवाया गया था। अभी भी करीब ढाई लाख टन गेहूं का विभिन्न वेयरहाउस में भंडारण है। यहां की सुरक्षा और व्यवस्था का जिम्मा ज्वाइंट वेंचर अर्थात संयुक्त उद्यमी पद्धति के आधार पर किया जाता है। इसके तहत वेयरहाउस की रात में सुरक्षा के लिए चौकीदार लगाना और अन्य इंतजाम किए जाते हैं। जिन वेयरहाउस में चोरियां हुई, वह ही बता सकते हैं कि सुरक्षा में क्या कमियां रही होगी। फिलहाल में 4 दिन की अवकाश पर हूं।

    Share:

    सालभर में 25 पति पत्नियों से पीडि़त होकर मदद लेने के लिए थाने पहुँचे

    Sat Dec 9 , 2023
    अधिकांश शिकायतों में पत्नी द्वारा बात बात पर झगडऩा-आत्महत्या की धमकी देना शामिल उज्जैन। हर साल घरेलू हिंसा की शिकार महिलाओं का मामला अक्सर सामने आता है, लेकिन उज्जैन में 25 पति ऐसे हैं, जिन्होंने महिला थाने पहुँचकर पत्नियों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई हैं। महिला थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शहर में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved