- परिवार शादी में गया था-कार से आए चोर वारदात कर दीवार कूदकर भाग निकले
- परिवार घर के बाहर गया हुआ था-डेढ़ लाख लाख नगदी और जेवर गए-कार से आए थे वारदात करने-कैमरे में दिखे
उज्जैन। आगर रोड स्थित आरडी गार्डी अस्पताल में शिवांग पैराडाईज कॉलोनी के सूने मकान में तड़के अज्ञात बदमाश ताला तोड़कर घुसे और वहाँ से नगदी रुपए सहित जेवर और अन्य सामान चुरा ले गए। बदमाश यहाँ से 7 लाख से अधिक की चोरी कर गए हैं। सीसीटीवी में बदमाश कार से आते दिखाई दिए। चिमनगंज मंडी थाना पुलिस ने बताया कि आरडी गार्डी अस्पताल के समीप शिवांश पैराराईज में रहने वाला गोपाल शर्मा दो दिन पहले अपने परिवार के साथ रिश्तेदार के यहाँ आयोजित विवाह समारोह में शामिल होने के लिए इंदौर गए हुए थे। इस दौरान उनका घर सूना पड़ा हुआ था। देर रात 3 बजे के करीब उनके घर में अज्ञात बदमाश ताला तोड़कर घुसे और अंदर लगी अलमारी का ताला तोड़कर उसमें रखे डेढ़ लाख रुपए नगदी सहित सोने के जेवर और अन्य कीमती सामान चुरा ले गए। सुबह 4 बजे जब पड़ोसी ने देखा तो उनके घर की लाईट जलती दिखी।
इसी दौरान तीन बदमाश घर से बाहर निकले और दीवार फांदकर भागे। इस पर उन्होंने शोर मचाया लेकिन तब तक वारदात करने वाले बदमाश कार में सवार होकर भाग निकले। इस बात की सूचना पड़ोसी ने तत्काल गोपाल शर्मा को दी जिस पर वे सीधे उज्जैन आ गए और पुलिस को सूचना दी। पुलिस सूचना मिलने के बाद मौके पर आई तो लोगों ने बताया कि चोर सफेद रंग की कार से आए थे और वारदात के बाद दीवार कूदकर उसी कार में भाग निकले। पुलिस ने मौके पर लगे सीसीटीवी फुटेज देखे जिसमेें बदमाश कार जाते हुए दिखाई रहे हैं। मौके पर फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट की टीम भी पहुँच गई थी और जाँच शुरू कर दी गई। इधर लोगों ने पुलिस को बताया कि क्षेत्र की स्ट्रीट लाईट लंबे समय से बंद पड़ी है और रात में यहां पूरी तरह से अंधेरा छा जाता है और आने-जाने वाले लोगों का भी पता नहीं चलता है। शहर में चोर गिरोह सक्रिय है और परसों रात भी हनुमान नाका क्षेत्र में शादी वाले घर में लाखों की चोरी की घटना हो चुकी है। रात में पुलिस की गश्त और चैकिंग नहीं होने से चोर उठाईगिरे पूरी तरह से सक्रिय होकर बेखौफ वारदातों को अंजाम दे रहे हैं।