• img-fluid

    टूरिस्ट वीजा पर रूस गए 7 भारतीयों को जबरन जंग में उतारा, MP ने की सुरक्षित वापसी की मांग

  • April 03, 2024

    नई दिल्ली (New Delhi)। रूस और यूक्रेन युद्ध (Russia and Ukraine war) में पटियाला के एक नौजवान समेत सात भारतीयों (Seven Indians) को जबरन फौज में भर्ती (Forced recruitment into the army) कर जंग के मैदान में उतारने के मामले में पटियाला से सांसद (Patiala MP) परनीत कौर (Preneet Kaur) ने बड़ा कदम उठाया है।


    परनीत ने विदेश मंत्री एस जयशंकर (Foreign Minister S Jaishankar.) को पत्र लिखकर सातों भारतीयों को वापस सुरक्षित देश लाए जाने की मांग की है। परनीत ने पत्र में कहा है कि उनके संसदीय क्षेत्र पटियाला में पड़ने वाले गांव डकाला के रहने वाले नायब सिंह का बेटा गुरप्रीत सिंह जनवरी में टूरिस्ट वीजा पर रूस गया था। वह उन सात भारतीय नागरिकों में से एक है, जिन्हें रूसियों ने पकड़ लिया और फौज में भर्ती कर जंग में उतार दिया।

    नौकरी की तलाश में गया था रूस.
    परनीत कौर ने पत्र में बताया गुरप्रीत का परिवार आर्थिक रूप से कमजोर है और वह रसोइया या ड्राइवर की नौकरी पाने की उम्मीद में रूस गया था। उसके परिवार ने आकर मुझसे मुलाकात की और अपने बेटे को सुरक्षित वापस लाने के लिए मदद मांगी है। उन्होंने बताया हाल ही में इन सात लड़कों का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें वे बचाने की मांग कर रहे हैं। उन्होंने स जयशंकर से आग्रह करते हुए यह मांग की है कि वे तुरंत मामले में हस्तक्षेप करें और सभी की सुरक्षित घर वापसी सुनिश्चित करें।

    Share:

    सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज जस्टिस रस्तोगी बोले- हिरासत में रहते हुए पद पर बने रहना सही नहीं

    Wed Apr 3 , 2024
    नई दिल्ली (New Delhi)। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के पूर्व जज जस्टिस अजय रस्तोगी (Former judge Justice Ajay Rastogi) ने दिल्ली (Delhi) के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) का संदर्भ देते हुए कहा कि किसी व्यक्ति के लिए हिरासत में रहते हुए पद पर बने रहना सही नहीं है। जस्टिस रस्तोगी ने कहा, […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved