img-fluid

COVID-19 Home Testing Kit इस्तेमाल करने से पहले जानिए 7 अहम बातें

January 08, 2022

नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) ने हाल ही में कोविड -19 के बढ़ते मामलों को मद्देनजर रखते हुए सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में रैपिड एंटीजन टेस्ट बूथ (Rapid Antigen Test Booth) लगाने के निर्देश दिए हैं। कई लोग घर पर भी अपना टेस्ट कर रहे हैं। इसे लेकर भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) ने होम टेस्टिंग के बारे में क्या करें और क्या न करें इसका होम टेस्टिंग मोबाइल ऐप (Home Testing Mobile App) शेयर किया है। ऐसे में अगर आप घर पर होम टेस्ट कर रहे हैं तो आपको कुछ बातों का ख्याल रखना होगा।

सभी आईसीएमआर-अप्रूव्ड टेस्टिंग किट (ICMR-approved testing kit) के होम टेस्टिंग मोबाइल ऐप होते हैं जो Google Play Store और Apple App Store दोनों पर उपलब्ध हैं। ये मोबाइल ऐप टेस्टिंग प्रोसेस (Testing Process) की एक गाइड उपलब्ध कराते हैं और साथ ही रोगी को पॉजिटिव और नेगेटिव (positive and negative) रिजल्ट भी उपलब्ध कराते हैं। इस ऐप में यूजर्स को सलाह दी जाती है कि वो उसी मोबाइल फोन से टेस्टिंग प्रोसेस पूरा करने के बाद टेस्ट स्ट्रिप की एक फोटो क्लिक करें जिसका इस्तेमाल उन्होंने ऐप डाउनलोड करने के लिए किया है।


आपके मोबाइल फोन के ऐप में डाटा एक सिक्योर सर्वर में कैप्चर किया जाता है जो ICMR COVID-19 परीक्षण पोर्टल से जुड़ा होता है। यहां पर सभी डाटा स्टोर किया जाता है। ICMR के अनुसार, जो यूजर्स डाटा को अपलोड करते हैं उनकी प्राइवेसी (privacy) पूरी तरह से बनी रहती है। इस ऐप में आपको अपना नाम (Name), जन्म तिथि (date of birth), आयु (age), पता (address), मोबाइल नंबर (mobile number), वैक्सीनेशन की स्थिति (vaccination status), आधार कार्ड (Aadhar Card) आदि की जानकारी उपलब्ध करानी होगी।

ICMR अप्रूव्ड टेस्टिंग किट में Mylab Discovery CoviSelf; PanBio COVID-19 एंटीजन रैपिड टेस्ट डिवाइस, CoviFind COVID-19 रैपिड एजी सेल्फ टेस्ट; एंगकार्ड COVID-19 होम टेस्ट किट; क्लिनीटेस्ट COVID-19 एंटीजन सेल्फ टेस्ट; ULTRA Covi-Catch SARS-CoV-2 होम टेस्ट; और एबचेक रैपिड एंटीजन सेल्फ टेस्ट शामिल हैं।

Share:

डेढ़ लाख को लग गई वैक्सीन, अब स्कूल छोड़ चुके बच्चों की ढुंढाई

Sat Jan 8 , 2022
इंदौर। 15 से 18 साल की उम्र (age) के बच्चों (children) को वैक्सीन (vaccine ) लगाने के मामले में भी इंदौर (indore) ने बाजी मारी है और अभी तक डेढ़ लाख बच्चों (children) को वैक्सीन (vaccine) लग चुकी है। हालांकि पूरे प्रदेश में 26 लाख से ज्यादा बच्चे वैक्सीनेट (vaccinate) हो चुके हैं। लगभग 75 […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved