- महाकाल मंदिर के सामने वाली 100 मीटर की सड़क अब तक नहीं बनी
- कल रात 1 बजे तक चला काम-अधिकारियों ने कहा शीघ्र हो जाएगा कार्य
उज्जैन। महाकाल की सवारी 10 जुलाई को है तथा मंदिर के सामने जो 100 फीट चौड़ी सड़क है वह अभी नहीं बनी है जिसे पूरा करने के लिए अधिकारी रात दिन एक कर रहे हैं और कल रात भी 1 बजे तक काम चला। महाकाल मंदिर चौराहे से लेकर महाकाल घाटी चौराहे तक इस सड़क को पहले चौड़ीकरण के बाद बनाने की बात कही जा रही थी लेकिन चौड़ीकरण में कुछ मकान मालिक स्टे ले आए। ऐसे में नगर निगम को अभी कोर्ट में इस सड़क चौड़ीकरण के लिए और संघर्ष करना पड़ रहा है। इसको देखते हुए प्रशासन ने महाकाल चौराहे से लेकर महाकाल घाटी तक की करीब 100 मीटर की सड़क बनाने का निर्णय लिया। यह सड़क सीमेंट कांक्रीट की बनाई जा रही है। इतनी जल्दी यह सड़क बनकर कैसे सूखेगी यह किसी को समझ में नहीं आ रहा है लेकिन अधिकारियों का कहना है कि आज शाम तक काम पूरा कर लिया जाएगा।
कल भी रात 1 बजे तक सड़क को बनाने का काम चलता रहा। आज भी दिन भर काम चलेगा और शाम तक अधिकारियों का कहना है कि सड़क को बना लिया जाएगा और फिर बारिश में इस सड़क पर अच्छी मजबूती तरी के कारण आ जाएगी। कुल मिलाकर यह सड़क 10 जुलाई के पहले पूरी तरह तैयार हो जाएगी, ऐसा अधिकारियों का कहना है और इसी पर से बाबा महाकाल की सवारी निकाली जाएगी। यदि चौड़ीकरण शुरू हो जाता तो बाबा महाकाल की सवारी का मार्ग परंपरागत रूप से बदलना पड़ता, स्टे आने के कारण ऐसा नहीं हुआ है। स्मार्ट सिटी के सीईओ आशीष पाठक ने बताया सड़क जो पूर्व की तरह थी उसी पर सीमेंट कांक्रीट किया गया और आसपास के जो किनारे हैं उस पर भी काम किया जाएगा ताकि श्रद्धालुओं को सवारी के दौरान निकलने में कोई दिक्कत ना हो, काम आज शाम तक पूरा हो जाएगा।