जनप्रतिनिधि और रहवासी संघ संभालेंगे सफाई का मोर्चा
कई जगह चलेगा सफाई अभियान, एनजीओ की टीमें लगाकर डोर टू डोर कचरा कलेक्शन गाडिय़ां दौड़ाएंगे
इंदौर। कल गोगानवमी (Goga Navami) के चलते शहर के साढ़े 7 हजार से ज्यादा सफाई कर्मचारी अवकाश पर रहेंगे। इसके चलते नगर निगम (Nagar Nigam) जनसहयोग से शहरभर में स्वच्छता अभियान चलाएगा, जिसके चलते जनप्रतिनिधि और पार्षदों के साथ-साथ निगम के कई अफसर झाड़ू थामकर अलग-अलग झोनलों पर सफाई व्यवस्था की कमान संभालेंगे। डोर टू डोर कचरा कलेक्शन की गाडिय़ां दौड़ाने के लिए एनजीओ की टीमों के कर्मचारियों को जिम्मेदारी दी गई है।
शहर (Indore City) में रोज सुबह से लेकर रात तक सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने वाले सफाई कर्मचारी गोगानवमी पर सामूहिक अवकाश मनाते हैं और आज भी वे आधे दिन ही काम करेंगे। इसके चलते कई क्षेत्रों में सुबह जल्दी सफाई व्यवस्था का अभियान शुरू कर दिया गया था। कल साढ़े 7 हजार से ज्यादा सफाई कामगार पूरी तरह अवकाश पर रहेंगे। इसके चलते सफाई व्यवस्था का ढर्रा न बिगड़े, इसलिए निगम कल जनसहयोग से शहरभर में विशेष सफाई अभियान चलाएगा। महापौर पुष्यमित्र भार्गव और निगमायुक्त हर्षिका सिंह अलग-अलग स्थानों पर अपर आयुक्तों और अन्य अधिकारियों के साथ सफाई व्यवस्था के लिए झाडू थामेंगे। सभी झोनलों को निर्देश दिए गए हैं कि अपने-अपने क्षेत्रों के प्रमुख स्थानों पर जनसहयोग से सफाई अभियान चलाएं, जिसमें रहवासी संघों के साथ-साथ क्षेत्रीय पार्षद और कई अन्य जनप्रतिनिधि शामिल होंगे। कल सफाई व्यवस्था का ढर्रा न बिगड़े और वार्डों में घर-घर से कचरा उठाने की कार्रवाई प्रभावित न हो, इसके लिए डोर टू डोर कचरा कलेक्शन की गाडिय़ां दौड़ाने के लिए एनजीओ की टीमों के कर्मचारियों की मदद ली जाएगी, क्योंकि हल्ला गाडिय़ों के अधिकांश ड्राइवर और हेल्पर भी कल छुट्टी पर रहेंगे
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved