• img-fluid

    ऑनलाइन जुए में 7.5 लाख का गोल्ड और 3 लाख रुपये हारी महिला, सदमे में दी जान

  • June 07, 2022


    चेन्नईः आजकल ऑनलाइन जुए का खुमार लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. कुछ लोगों को लगता है कि ये घर बैठे पैसा कमाने का आसान जरिया है, लेकिन इसमें बहुत रिस्क भी हैं. जुए में हर बार जीत ही मिले, ये मुमकिन नहीं है. हारने पर खिलाड़ी ये सोचकर दांव पर दांव लगाता चला जाता है कि शायद अगली बार उसे जीत मिल जाए. चेन्नई में भी इसी तरह एक शादीशुदा महिला ने ऑनलाइन रमी में साढ़े सात लाख रुपये का सोना और 3 लाख रुपये दांव पर लगा दिए, और हार गई. ये पैसे उसने अपनी बहनों से उधार लिए थे. महिला इसका गम बर्दाश्त नहीं कर पाई और खुदकुशी कर ली.

    29 साल की इस महिला का नाम भवानी था. वह मनाली न्यू टाउन में रहती थी. मैथ से बीएससी पास थी. उसकी बाकियाराज से 2016 में शादी हुई थी. दोनों के 3 और 1 साल के दो बच्चे हैं. पति बाकियाराज एक प्राइवेट कंपनी में काम करता है. भवानी भी कंदांचवडी में एक प्राइवेट हेल्थकेयर कंपनी में काम करती थी. टाइम्स ऑफ इंडिया ने पुलिस के हवाले से बताया कि भवानी ने कोरोना लॉकडाउन के दौरान ऑनलाइन जुआ खेलना शुरू किया था. शुरू में उसने थोड़े पैसे लगाए और मुनाफा कमाया. फिर उसे इसकी लत लग गई.


    झटपट पैसा आते देख ऑनलाइन रमी में ज्यादा पैसा लगाने लगी. धीरे-धीरे करके वो गेम में हारती गई और लाखों रुपए हार गई. परिवार और रिश्तेदारों के मना करने पर भी वो मानती नहीं थी. भवानी चोरी छिपे ऑनलाइन रमी खेलती रही. उसे उम्मीद थी कि एक दिन वह मोटी रकम जीतेगी. पुलिस के मुताबिक, कुछ महीने पहले भवानी में अपनी 20 सॉवरेन गोल्ड जूलरी दांव पर लगा दी. लेकिन हार गई. उसने अपनी दो बहनों से डेढ़-डेढ़ लाख रुपये उधार ले लिए. उनसे कहा कि वो अपनी गोल्ड जूलरी वापस ले आएगी, लेकिन उसने इन पैसों को भी दांव पर लगा दिया और हार गई.

    कर्ज का बोझ बढ़ने पर वह डिप्रेशन में रहने लगी. चार दिन पहले उसने अपनी एक बहन को बताया था कि ऑनलाइन रमी में वह सारे पैसे हार चुकी है. रविवार की रात उसने परिवार के लिए खाना बनाया. फिर करीब साढ़े आठ बजे नहाने की बात कहकर बाथरूम में चली गई. जब वह काफी देर तक बाहर नहीं आई तो परिवारवालों ने दरवाजा तोड़ा, देखा अंदर वह फांसी पर लटकी हुई थी.

    देश में ऑनलाइन रमी का पिछले कुछ वर्षों में काफी चलन बढ़ा है और ये करोड़ो रुपये की इंडस्ट्री बन चुकी है. लेकिन इसके चक्कर में डूबकर बर्बाद होते परिवारों को देखते हुए कर्नाटक, केरल, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, ओडिशा, असम और तमिलनाडु जैसे कई राज्य समय समय पर इस पर रोक लगा चुके हैं. लेकिन कई मामलों में ऑनलाइन गेमिंग इंडस्ट्री ने अदालत से राहत हासिल कर ली. अब राजस्थान सरकार ने भी ऑनलाइन गेमिंग पर रोक लगाने का प्रस्ताव तैयार किया है.

    Share:

    कौन हैं रूपल चौधरी? जिन्हें एथलीट बनने के लिए पिता के सामने करना पड़ा अनशन

    Tue Jun 7 , 2022
    नई दिल्ली: रूपल चौधरी (Rupal Chaudhary) आज किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं. 17 वर्षीय इस महिला प्रतिभावान एथलीट ने गुजरात के नाडियाड में आयोजित नेशनल अंडर-20 फेडरेशन कप एथलेटिक्स चैंपियनशिप (National Federation Cup Juniors Athletics Championships) में 400 मीटर स्पर्धा का स्वर्ण पदक अपने नाम किया. इसके साथ ही रूपल ने इस वर्ष अगस्त […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved