नई दिल्ली (New Delhi)। आकलन वर्ष 2023-24 (Assessment year 2023-24) के लिए अबतक 7.41 करोड़ आयकर रिटर्न (आईटीआर) दाखिल (7.41 crore income tax returns (ITR) filed) किए जा चुके हैं। इनमें से 53 लाख लोगों ने पहली बार आईटीआर दाखिल किया है। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने यह जानकारी दी है।
वित्त मंत्रालय (Finance Ministry) ने गुरुवार को सीबीडीटी के जारी आंकड़ों के हवाले से कहा कि व्यक्तिगत करदाताओं के आयकर रिटर्न दाखिल करने का आंकड़ा आकलन वर्ष 2021-22 में बढ़कर 6.37 करोड़ के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। आयकर विभाग ने बताया कि यह आंकड़ा आकलन वर्ष 2013-14 के 3.36 करोड़ से बढ़कर आकलन वर्ष 2021-22 में 6.37 करोड़ हो गई है। यह कुल मिलाकर 90 फीसदी की वृद्धि दर्शाता है।
सीबीडीटी ने कहा कि पांच लाख रुपये से 10 लाख रुपये के बीच इनकम वाले व्यक्तिगत करदाताओं के आयकर रिटर्न दाखिल करने का आंकड़ा आकलन 2013-14 से आकलन वर्ष 2021-22 के बीच 295 फीसदी बढ़ गया। इसी तरह 10 लाख रुपये से 25 लाख रुपये के बीच आय वाले व्यक्तियों के रिटर्न दाखिल करने का आंकड़ा 291 फीसदी बढ़ा है।
सीबीडीटी ने कहा कि आयकर विभाग द्वारा पिछले कुछ वर्षों में करदाताओं के अनुपालन में आसानी और पारदर्शी कर प्रशासन सुनिश्चित करने के गए उपायों से न सिर्फ करदाता अनुपालन में वृद्धि हुई है, बल्कि इससे प्रत्यक्ष कर संग्रह के साथ ही करदाता आधार भी बढ़ा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved