• img-fluid

    भैरवगढ़ जेल में नवरात्रि के दौरान 690 कैदी कर रहे हैं उपवास

  • October 05, 2024

    • भोजन में दिया जा रहा फलाहार-जघन्य अपराधों के पुरुष कैदियों के साथ महिला कैदी भी कर रही है देवी उपासना

    उज्जैन। मुख्य भैरवगढ़ जेल में नवरात्रि पर्व के दौरान फलाहार दिया जा रहा है और कैदी महिला पुरुष देवी आराधना भी कर रहे हैं तथा व्रत भी रख रहे हैं। केंद्रीय भैरवगढ़ जेल के अधीक्षक ने बताया कि नवरात्रि का व्रत रखने वाले कैदियों को मूंगफली, गुड़, साबूदाने की खिचड़ी, फल आदि दिए जा रहे हैं। जेल के अंदर ही पद्मावती माता का मंदिर भी है, जिनके दर्शन करने और पूजा प्रतिदिन हो रही है।


    जेल मे 2260 कैदी हैं जिसमें 690 कैदी ऐसे है जिन्होंने उपवास किया है। उपवास रखने वाले पुरुष कैदी 606 हैं और 83 महिला कैदी भी माता की आराधना कर रही हंै। जेल में बंद साधारण अपराधी नहीं बल्कि कई कुख्यात अपराधी भी माता की भक्ति में डूबे हुए है। जेल में बंद आरोपियों को जेल मैनुअल के अनुसार भोजन करने फलाहार करने के साथ-साथ प्रार्थना करने के लिए अलग से समय मिलता है। वर्तमान समय में उपवास रखने वाले बंदियों को चाय, फल, मूंगफली के दाने आदि स्वल्पाहार के रूप में दिए जा रहे हैं। सुबह 6 बजे से माता की भक्ति का सिलसिला चालु हो जाता है। जेल के अंदर माता जी की प्रतिमा भी स्थापित की गईं है।

    बाईक से टक्कर मारी
    पुलिस ने बताया कि सुभाष चौहान निवासी गंगानगर मोटरसायकल से कल रात गुजर रहा था। इस दौरान एक बाईक सवार ने उसे टक्कर मार दी और विरोध करने पर उसे पीटा तथा जान से मारने की धमकी देकर भाग निकला। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

    Share:

    आगामी सिहंस्थ महापर्व के लिए 919 करोड़ लागत से कान्ह क्लोज डक्ट परियोजना काम तेजी से चल रहा

    Sat Oct 5 , 2024
    ग्राम बमोरा और देवराखेड़ी में टनल बिछाने के लिए खुदाई और जमालपुर में कट एंड कवर किया जा रहा, सेवरखेड़ी- सिलारखड़ी मध्यम सिंचाई परियोजना के लिए 614.53 करोड़ की मिली मंजूरी उज्जैन। सिहंस्थ 2028 के लिए क्षिप्रा के शुद्धिकरण के लिए 919 करोड़ की महत्वपूर्ण कान्ह डायवर्शन क्लोज डक्ट परियोजना का काम तेजी से किया […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved