• img-fluid

    सुदामा नगर, उषा नगर, विजय नगर, तिलक नगर, बाणगंगा व मनोरमागंज में आए 68 मरीज

  • November 27, 2020


    इंदौर। प्रशासन द्वारा जारी की गई कोरोना मरीजों की लिस्ट में आज सुदामा नगर, उषा नगर एक्सटेंशन, विजय नगर, तिलक नगर, बाणगंगा व मनोरमागंज में 68 संक्रमित मरीज आए हैं। इनमें सबसे ज्यादा सुदामा नगर में 19, उषा नगर में 14, विजय नगर में 13, तिलक नगर व बाणगंगा में 12,12 तथा मनोरमा गंज में 10 मरीज मिले है। खातीवाला टैंक व रेसकोर्स रोड में 9,9, गुमास्ता नगर,समाजवाद नगर लोकमान्य नगर बख्तावरराम नगर एवं साउथ तुकोगंज में 8,8,मल्हारगंज, परदेसीपुरा, श्रीराम नगर, राजेंद्र नगर में 7,7,राजमोहल्ला,स्कीम नंबर 71,क्लर्क कालोनी में 6,6, मिले है। इसी प्रकार शकर बाजार, सराफा, मांगलिया, विष्णुपुरी कॉलोनी, महू, तिरुपति नगर, प्रेम नगर, वीर सावरकर नगर,एमआइजी कॉलोनी, एयरपोर्ट रोड व सिंधी कॉलोनी सहित अन्य इलाकों में भी पेशेंट आए हैं।

    1187 और पकड़े बिना मास्क
    निगम की रोको-टोको मुहिम भी जारी है, जिसमें स्पॉट फाइन की कार्रवाई कल भी की गई। आयुक्त सुश्री पाल के निर्देश पर कोरोना संक्रमण के को देखते हुए निर्देश दिए गए हैं। बिना मास्क लगाए घूमने वाले नाग लोगों के विरुद्ध निगम रोको टोको अभियान चलाएगा और स्पाट फाइन की कार्यवाही करेगा। इसके लिए समस्त जोनल अधिकारी, स्वास्थ्य अधिकारी, सीएसआई, सहायक राजस्व अधिकारी को आयुक्त द्वारा स्पाट फाइन की कार्यवाही के निर्देश दिए गए। आयुक्त द्वारा इसके साथ ही ऐसे संस्थान जिनके अपने काम करने वाले कर्मचारी अथवा आने जाने वाले मास्क नहीं लगाते हैं तो ऐसे संस्थानों के विरुद्ध स्पाट फाइन की कार्रवाई के साथ ही संस्थान को सील करने की कार्रवाई करने के अपर आयुक्त, उपायुक्त, सहायक आयुक्त को निर्देश दिए गए।

    Share:

    650 की तुलना में मात्र 10 कॉकटेल पार्टियों के बने लाइसेंस

    Fri Nov 27 , 2020
    कोरोना के चलते शराबखोरी घटी… 25 फीसदी खपत कम होने से विभाग को मिला नोटिस भी इंदौर। कोरोना संक्रमण के चलते जहां लॉकडाउन के कारण पहले जहां शराब की दुकानें, होटल-बार बंद रहे, उसके बाद अभी फिर रात्रिकालीन कफ्र्यू के कारण शराब की खपत में कमी आ गई है। शादियों सहित अन्य कार्यक्रमों में कॉकटेल […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved