उज्जैन। कल रात आई कोरोना जाँच में भैरवगढ़ जेल का एक कैदी संक्रमित पाया गया है। इस खबर के बाद जेल प्रशासन में हडक़ंप मच गया था। जो कैदी कोरोना पॉजीटिव निकला है उसके साथ एक ही बैरक में 67 दूसरे कैदी बंद थे। सभी की जाँच करने के लिए सुबह स्वास्थ्य विभाग की टीम भैरवगढ़ जेल पहुँची।
उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ दिनों से जिले में कोरोना संक्रमण का ग्राफ तेजी उछला है। 10 दिन में ही 150 से ज्यादा पॉजीटिव केस सामने आ गए हैं। कल रात भी 12 लोगों की रिपोर्ट पूरे जिले में पॉजीटिव आई। इनमें एक पॉजीटिव मरीज भैरवगढ़ जेल का कैदी भी निकला। कल रात को जैसे ही यह रिपोर्ट आई तो जेल प्रशासन में हडक़ंप मच गया था। इसके पीछे कारण यह है कि जिस कैदी की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है, उसके साथ एक ही बैरक में 67 दूसरे कैदी भी बंद थे। अग्रिबाण से चर्चा में आज सुबह जेलर अलका सोनकर ने इस मामले में कहा कि रिपोर्ट आने के बाद से ही रात में एहतियात बरतना शुरू कर दिया गया था। आज सुबह मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. महावीर खंडेलवाल सहित स्वास्थ्य विभाग की टीम भैरवगढ़ जेल पहुँची। टीम ने सभी 67 कैदियों का एक-एक कर स्वास्थ्य परीक्षण शुरू किया। जेलर श्रीमती सोनकर के मुताबिक सभी कैदियों का आवश्यकता होने पर सेम्पल भी लिया जाएगा और कोरोना संक्रमण की जांच कराई जाएगी। इसके अतिरिक्त पूरे बैरक को सेनेटाईज कराया जा रहा है और सभी 67 कैदियों को वहाँ से हटाकर अलग आईसोलेट किया जा रहा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved