• img-fluid

    मप्र में मिले कोरोना के 67 नये मामले, एक की मौत भी हुई

  • April 20, 2023

    – सक्रिय मरीज बढ़कर 331 हुए

    भोपाल (Bhopal)। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में कोरोना के मामलों (Corona cases increase) में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। राज्य में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना के 67 नये मामले (67 new cases of corona) सामने आए हैं, जबकि 57 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त (57 patients free from corona infection) हुए हैं। इसके बाद राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 331 हो गई है। वहीं, राज्य में कोरोना से एक मरीज की मौत भी हुई है। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार देर शाम जारी कोविड-19 बुलेटिन में दी। एक दिन पहले राज्य में कोरोना के 57 नए मामले सामने आए थे।


    कोविड-19 बुलेटिन के अनुसार आज प्रदेशभर में 858 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई, इनमें 67 की रिपोर्ट पाजिटिव आई, जबकि 791 सेम्पल निगेटिव पाए गए। पॉजिटिव प्रकरणों का प्रतिशत (संक्रमण की दर) 7.8 रहा। नए मामलों में भोपाल में 20, इंदौर में 10, ग्वालियर-जबलपुर में 8-8, राजगढ़ में 7, सागर-सीहोर में 5-5, रायसेन में 2 तथा हरदा और खंडवा जिले में एक-एक मरीज संक्रमित पाए गए हैं। हालांकि, खुशी की बात है कि राज्य के 40 जिले अब भी पूरी तरह कोरोना संक्रमण से मुक्त हैं। इन जिलों में कोरोना का एक भी सक्रिय मरीज नहीं है।

    प्रदेश में अब तक कुल 3 करोड़ 3 लाख 15 हजार 057 लोगों के सेम्पलों की जांच की गई। इनमें कुल 10,55,797 प्रकरण पाजिटिव पाए गए। इनमें 10,44,686 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर अपने घर पहुंच चुके हैं। इनमें से 57 मरीज बुधवार को स्वस्थ हुए। अब यहां सक्रिय प्रकरणों की संख्या 322 से बढ़कर 331 हो गई। वहीं, राज्य में कोरोना से एक मरीज की मौत की पुष्टि हुई है। मृतक जबलपुर जिले का निवासी था। इसके बाद मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 10,780 हो गई है। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    गुरुवार का राशिफल

    Thu Apr 20 , 2023
    युगाब्ध-5125, विक्रम संवत 2080, राष्ट्रीय शक संवत-1945 सूर्योदय 05.45, सूर्यास्त 06.30, ऋतु – ग्रीष्म   वैशाख कृष्ण पक्ष अमावस्या, गुरुवार, 20 अप्रैल 2023 का दिन आपके लिए कैसा रहेगा। आज आपके जीवन में क्या-क्या परिवर्तन हो सकता है, आज आपके सितारे क्या कहते हैं, यह जानने के लिए पढ़ें आज का भविष्यफल।   मेष राशि […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved