इसी प्रकार, 2012 बैच के जिन अधिकारियों को प्रमोट किया गया है, उनमें, राजगढ़ कलेक्टर नीरज कुमार सिंह, विदिशा कलेक्टर डा. पंकज जैन, सतना कलेक्टर अजय कटेसरिया, मप्र रोजगार गारंटी परिषद की अपर सीईओ निधि निवेदिता, अनूपपुर कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर, झाबुआ कलेक्टर रोहित सिंह, तकनीकी शिक्षा विभाग के उप सचिव स्वरोचिष सोमवंशी, बुरहानपुर कलेक्टर प्रवीण सिंह अढायच, मुरैना कलेक्टर अनुराग वर्मा, इंदौर नगर निगम की आयुक्त प्रतिभा पाल, सिवनी कलेक्टर डा. फटिंग राहुल हरिदास, सिंगरौली कलेक्टर राजीव रंजन मीणा, डिंडौरी कलेक्टर बी. कार्तिकेयन, बालाघाट कलेक्टर दीपक आर्य, मंडला कलेक्टर हर्षिका सिंह, निवाड़ी कलेक्टर आशीष भार्गव, आगर कलेक्टर अवधेश शर्मा, गुना कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम, टीकमगढ़ कलेक्टर सुभाष कुमार द्विवेदी, वाणिज्यिक कर विभाग के उप सचिव रत्नाकर झा, रीवा संभाग के अपर राजस्व आयुक्त तरुण भटनागर, विधि-विधायी कार्य विभाग के उप सचिव धरणेन्द्र कुमार जैन, राज्य एड्स नियंत्रण सोसायटी के संचालक कृष्ण देव त्रिपाठी, मुख्य सचिव कार्यालय के उप सचिव अरविन्द कुमार दुबे, उज्जैन के अपर कलेक्टर नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी, राजगढ़ जिला पंचायत सीईओ केदार सिंह, जबलपुर के अपर कलेक्टर राजेश बाथम, धार जिला पंचायत के सीईओ संतोष कुमार वर्मा, राजस्व विभाग के उप सचिव दिनेश कुमार मौर्य, इंदौर विकास प्राधिकरण के सीईओ विवेक श्रोत्रिय, राजस्व विभाग के उप सचिव राजेश कुमार ओगरे, राज्य निर्वाचन आयोग के उप सचिव अरुण कुमार परमार और खनिज साधन विभाग की उप सचिव भारती जाट ओगरे शामिल हैं।
इसके अलावा 2017 बैच के 13 आईएएस अधिकारियों का भी वरिष्ठ समय वेतनमान स्वीकृत किया गया है। इनमें महू के एसडीएम अभिलाष मिश्रा, बहोरीबंद एसडीएम रोहित सिसोनिया, जावरा एसडीएम राहुल नामदेव घोटे, सबलगढ़ एसडीएम अंकिता धाकरे, बड़नगर एसडीएम डा. भरसट योगेश तुकाराम, कुक्षी एसडीएम विवेक कुमार, हरसूद एसडीएम डा. परिक्षित संजय राव झाड़े, जतारा एसडीएम डा. सोनवणे सौरभ संजय, बैहर एसडीएम गुरु प्रसाद, सौंसर एसडीएम कुमार सत्यम, नागौद एसडीएम दिव्यांक सिंह, पन्ना एसडीएम डा. शेर सिंह मीना और शहपुरा एसडीएम अंजू अरुण कुमार शामिल है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved